30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक शख्स के पीछे पड़ गए सांप, 38 बार काटा… जीतू पटवारी ने वीडियो जारी कर सुनाई दास्तां

Snake scam- मध्यप्रदेश में एक गजब वाकया हुआ। सांप मानो एक शख्स के पीछे ही पड़ गए।

2 min read
Google source verification
Poisonous snake dies after biting a youth in Balaghat in MP

Poisonous snake dies after biting a youth- image patrika

Snake scam- मध्यप्रदेश में एक गजब वाकया हुआ। सांप मानो एक शख्स के पीछे ही पड़ गए। उसे एक-दो-चार बार नहीं पूरे 38 बार काटा। हर बार सांप काटने के बाद शख्स को 4 लाख रुपए बतौर मुआवजा दिए गए। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने मध्यप्रदेश में भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए यह हकीकत बताई। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सांप घोटाला हुआ है, केवल एक जिले से ही 11 करोड़ रुपए का कागजी मुआवजा सर्पदंश पीड़ितों को दिया गया। प्रदेश के सांप घोटाले पर जीतू पटवारी ने ट्वीट करते हुए मध्यप्रदेश वासियों से पूछा कि सोचिए, बाकी 54 जिलों में सरकारी भ्रष्टाचार की क्या स्थिति होगी?

देश-विदेश में कई घोटाले हुए हैं जिनमें अब नया सांप घोटाला भी शामिल हो गया है। प्रदेश कांग्रेसाध्यक्ष जीतू पटवारी ने राज्य सरकार पर सांप काटने के नाम पर कागजी मुआवजा बांटकर घोटाले का आरोप लगाया। उन्होंने बताया कि सिवनी की एक व्यक्ति को 38 बार सांप ने काटा और हर बार के 4-4 लाख रुपए उसके नाम पर निकाल लिए।

यह भी पढ़े :डॉ. मोहन यादव के सामने था सबसे जहरीला किंग कोबरा, हाथ हिलाते रहे सीएम

प्रदेश कांग्रेसाध्यक्ष जीतू पटवारी ने अपने एक्स हेंडल पर इस संबंध में एक वीडियो भी जारी किया है। वीडियो में उन्होंने कहा-

मध्यप्रदेशवासियों, कई प्रकार के घोटाले, कई प्रकार के करप्शन, कई प्रकार की चोरियां हमने देखी हैं, दुनिया में कहीं नहीं होगा, मध्यप्रदेश में सांपों की गिनती करने का आदेश दिया गया है… यह कहीं नहीं होगा लेकिन हमें करना है…एक व्यक्ति को सांप ने 38 बार काट लिया… सिवनी का साथी है हमारा… उसको 38 बार काटा और 38 बार के 4-4 लाख रुपए उसके नाम पर निकाल लिए…एक जिले में 11 करोड रुपए ऐसे सांप के काटने के सरकार ने डिस्पोजल किए, ये पैसा वही है जो कर्ज लेकर आपसभी पर बोझ डाला है…प्रदेश की जनता पर बोझ डाला गया है…मध्यप्रदेश के वासियों, कभी नहीं सुना कि सांप काटने का कोई घोटाला होता है…वो ​केवल मध्यप्रदेश में … एक जिले का 11 करोड तो 55 जिलों के कितने!.. मतलब आप देखो किस तरीके से आपके खून पसीने के आर्थिक संसाधनों को लूटा जा रहा है… सांप घोटाला कर रहे हैं…जरा देखो, समझो, सुनो…