
Jitu Patwari's warning to teach a lesson to SP-Collector working at the behest of BJP(Photo Source- Jeetu Patwari 'X' Handle)
Jitu Patwari- पीसीसी चीफ जीतू पटवारी के खिलाफ अशोकनगर जिले में दर्ज एफआईआर पर कांग्रेस राज्य सरकार पर हमलावर है। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि शिकायतकर्ता गजराज लोधी ने एक बीजेपी कार्यकर्ता पर मारपीट कर मल खिलाने का आरोप लगाया था जिसका पूरे लोधी समाज ने जबर्दस्त विरोध किया था। मामले को लेकर प्रशासन को ज्ञापन भी सौंपा गया था। पीड़ित गजराज लोधी और उनके परिजन कई बार जनसुनवाई में गए लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। जीतू पटवारी जब ग्वालियर दौरे पर गए तब पीड़ित उनसे मिला था। उसका वीडियो भी है पर बीजेपी के दबाव में जीतू पटवारी पर ही झूठा केस दर्ज कर दिया गया। कांग्रेस ने अशोकनगर के एसपी और मुंगावली टीआई पर संगीन इल्जाम लगाते हुए दर्ज एफआईआर वापस लेने की मांग की है। इधर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने भी सोमवार को तीखे तेवर दिखाए। उन्होंने बीजेपी के इशारे पर काम करनेवाले एसपी-कलेक्टर को सबक सिखाने की चेतावनी दी।
कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया है कि पुलिस और प्रशासन ने दोषियों पर कार्रवाई करने की बजाय पीड़ित से जबरन शपथ पत्र पर हस्ताक्षर करवाकर जीतू पटवारी पर एफआईआर दर्ज की। 26 जून से पहले अखबारों में छपी खबरों में पीड़ित परिवार के आरोप और उनकी पीड़ा साफतौर पर व्यक्त की गई हैं। पीड़ित के भाई का भी एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें कार्रवाई नहीं होने पर परिजनों सहित आत्महत्या की चेतावनी दी गई है।
इधर भोपाल में खुद जीतू पटवारी भी मामले में मुखर हुए। उन्होंने ऐलान किया कि गजराज लोधी से अलग से चर्चा करने का सबूत हो तो मैं तत्काल त्यागपत्र दे दूंगा। जीतू पटवारी ने प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों को भी खुले शब्दों में चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि प्रशासनिक नुमाइंदे लिखकर रख लें- भाजपा की नौकरी करने वाले कलेक्टर-एसपी को सबक सिखाया जाएगा! बीजेपी के दबाव में दर्ज हो रहे मुकदमे याद रखे जाएंगे, जिम्मेदार सजा भी पाएंगे।
Published on:
30 Jun 2025 06:21 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
