
JOB ALERT
JOB ALERT: प्रदेश के युवा दुनिया में अपने हुनर का डंका बजा रहे हैं। यहां के डॉक्टर, इंजीनियर, सीए इंग्लैंड, अमरीका, आस्ट्रेलिया जाते रहे हैं। अब बारी नर्सों (germany Nursing jobs ) की है। उनके लिए जर्मनी ( germany recruitment of nurses ) से बुलावा आया है। जिला रोजगार कार्यालय में गुरुवार को रोजगार मेले में नर्सों का चयन होगा। वहीं, पिछड़ा वर्ग व अल्पसंख्यक कल्याण विभाग संचालित टीआइटीपी योजना के तहत युवाओं को जापान भेजा जा रहा है। पहले बैच में 60 का चयन हुआ है। बुधवार को दो युवा जापान गए। 7-8 का वीजा प्रोसेस में है। कंस्ट्रक्शन वर्क में वे काम करेंगे। इन्हें हर माह एक लाख रुपए वेतन मिलेगा। ब्रिटिश नेशनल हेल्थ सर्विस में डॉक्टरों की कमी पूरी करने 2००० डॉक्टरों को भी ब्रिटेन भेजा जाना है।
जर्मनी में नौकरी के लिए महिला-पुरुष नर्स की उम्र 42 वर्ष से कम हो। बीएससी नर्सिंग, जनरल नर्सिंग का कोर्स जरूरी। नर्सों को जर्मनी में 2200- 3500 यूरो प्रतिमाह, यानी करीब सवा तीन लाख रुपए हर माह वेतन। हवाई टिकट और वीजा नियोक्ता देंगे।
वेतन: 2200-3500 यूरो हर महीने ( 1 यूरो 90.45 रुपए का होता है। 3500 यूरो की कीमत 3 लाख 16 हजार 645 रुपए होती है )
बी.एससी (नर्सिंग) / जीएनएम
भारतीय पंजीकृत नर्से
उम्र: 40 साल से कम
जैंडर: पुरुष, महिला
विभाग: सभी
जर्मन भाषा प्रमाणन: ए1, ए2, बी 1 या बी2 एक फायदा होगा
-फ्री वीजा प्रोसेस
-100 प्रतिशत मुफ्त भर्ती
-1 बी2 स्तर का प्रमाणपत्र प्राप्त करने के लिए मुफ्त जर्मन भाषा प्रशिक्षण
-जर्मन सरकारी प्राधिकरण द्वारा मुफ्त दस्तावेज अनुवाद और सत्यापन
-जर्मन जीवनशैली की मुफ्त कोचिंग और प्रशिक्षणा
Published on:
14 Mar 2024 09:39 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
