MPHC JJT Vacancy 2024: मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में जूनियर न्यायिक अनुवादक के पद के लिए भर्ती निकली है। 45 रिक्त जेजेटी पदों पर निकाली गई है इस तिथि के पहले भर दे आवेदन।
MPHC JJT Vacancy 2024 : मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में वेकेंसी का इंतेजार कर रहे लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। दरअसल यहां जूनियर न्यायिक अनुवादक (Junior Judicial Translator) के पदों पर बंपर भर्ती निकाली गई है। हाईकोर्ट ने इन भर्तियों की अधिसूचना जारी की है।
भर्ती के लिए आवेदन देने की प्रक्रिया 18 सितंबर से लेकर 30 सितंबर तक है। वहीं, आवेदन में सुधार करने के लिए 3 से 5 अक्टूबर तक लिए सुधार विंडो ओपन रहेगी। आवेदन जमा कराने के प्रोसेस के बाद आवेदनकर्ताओं की दो प्रकार की परीक्षा आयोजित कराई जाएगी। इन दोनों परीक्षाओं की अधिसूचना कुछ समय बाद जारी की जाएगी।
हाईकोर्ट में जूनियर न्यायिक अनुवादक के 45 पद पर भर्ती निकाली गई है। इनमें से अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए 9, अनुसूचित जाति (SC) के लिए 7, अन्य पिछड़ी जाति (OBC) के लिए 6 और अनारक्षित वर्ग के लिए 23 पदों पर भर्ती निकाली गई है।
इन पदों के लिए होने वाली परीक्षा में अनारक्षित श्रेणियों एवं अन्य राज्यों के आवेदकों के लिए 943.40 रुपए और अनुसूचित जनजाति/अनुसूचित जाति/अन्य पिछड़ी जाति/दिव्यांग श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 743.40 रुपए का शुल्क लागू किया गया है।
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इस परीक्षा में बैठने के लिए आवेदकों का लॉ ग्रेजुएट होना भी अनिवार्य शर्त है। इसके साथ ही आवेदक को अंग्रेजी और हिंदी भाषा के साथ ही कंप्यूटर एप्लीकेशन का ज्ञान भी होना चाहिए।
एक जूनियर न्यायिक अनुवादक (JJT) कानूनी दस्तावेजों और अन्य अदालत से संबंधित सामग्रियों का अनुवाद (ट्रांसलेशन) करता है। यह कानूनी कार्यवाही के दौरान भाषाई सहायता प्रदान करता है। इसके अलावा अनुवादक के पास और भी जिम्मेदारियां होती हैं…
JJT को करने होते हैं ये काम