7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ज्योतिरादित्य सिंधिया अगर कांग्रेस अध्यक्ष बनें तो भाजपा के सामने होंगी ये मुश्किलें

भाजपा ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ सीधा हमला करने से बचती है। भाजपा कोई भी बड़ा नेता ज्योतिरादित्य के खिलाफ सीधा हमला नहीं बोलता है।

4 min read
Google source verification

भोपाल

image

Pawan Tiwari

Aug 10, 2019

jyotiraditya scindia

ज्योतिरादित्य सिंधिया अगर कांग्रेस अध्यक्ष बनें तो भाजपा के सामने होंगी ये मुश्किलें

भोपाल. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए ज्योतिरादित्य सिंधिया ( Jyotiraditya Scindia ) का नाम भी रेस में है। ज्योतिरादित्य सिंधिया अगर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ( Congress President ) बनाए जाते हैं तो भाजपा ( BJP ) के लिए भी मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं। ज्योतिरादित्य सिंधिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने से भाजपा चुनावी रैलियों में सिंधिया के खिलाफ सीधा हमला नहीं बोल पाएगी। भाजपा के लिए बड़ी मुश्किल होगी मध्यप्रदेश में सिंधिया के खिलाफ हमला बोलना, क्योंकि विधानसभा चुनावों के दौरान भी भाजपा ने कांग्रेस के सभी नेताओं पर सीधा हमला बोला था लेकिन ज्योतिरादित्य सिंधिया पर सीधा हमला करने से बचते नजर आए थे।

इसे भी पढ़ें- कैलाश विजयवर्गीय ने कहा- ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनते हैं तो ये गौरव की बात

परिवार पर हमला नहीं बोलेगी भाजपा
पीएम मोदी ( pm modi ) और अमित शाह ( Amit Shah ) ने लोकसभा चुनाव के दौरान तत्कालीन अध्यक्ष राहुल गांधी ( Rahul Gandhi ) पर और उनके परिवार पर भी हमला बोला था, लेकिन सिंधिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने से भाजपा सिंधिया के परिवार पर सीधा हमला नहीं बोल पाएगी। क्योंकि ज्योतिरादित्य सिंधिया की दादी राजमाता सिंधिया भाजपा की संस्थापक सदस्य हैं। वहीं, ज्योतिरादित्य सिंधिया की बुआ भाजपा में हैं। राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया ( Vasundhara Raje ) इस समय भाजपा की उपाध्यक्ष हैं, जबकि सिंधिया की दूसरी बुआ यशोधरा राजे सिंधिया मध्यप्रदेश सरकार में मंत्री भी रह चुकी हैं और मौजूदा समय में शिवपुरी से विधायक हैं। ऐसे में भाजपा जिस तरह से राहुल गांधी और उनके परिवार पर निजी हमले करती थी। सिंधिया के अध्यक्ष बनने से भाजपा सिंधिया और उनके परिवार पर सीधा हमला नहीं बोल पाएगी।

विवादों से रहते हैं दूर
ज्योतिरादित्य सिंधिया विवादों से दूर रहते हैं, अभी तक ज्य़ोतिरादित्य सिंधिया का ऐसा कोई बयान सामने नहीं आया जिसके कारण से भाजपा उस बयान को आधार बना सके। वहीं, सिंधिया के खिलाफ भ्रष्टाचार का कोई मामला नहीं है जिस कारण से भाजपा, भ्रष्टाचार के मुद्दे पर सिंधिया को घेर पाए।

इसे भी पढ़ें- कांग्रेस अध्यक्ष बनने की रेस में ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम, कई नेता कर चुके हैं उनका समर्थन


सिंधिया के खिलाफ बोलने से बचते हैं भाजपा नेता
ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ बोलने से भाजपा का शीर्ष नेतृत्व भी बचता है। मध्यप्रदेश में प्रभात झा और जयभान सिंह पवैया के अलावा कोई भी नेता सिंधिया पर सीधी हमला नहीं करता है। विधानसभा चुनाव के दौरान अमित शाह ने ग्वालियर में सभा की थी लेकिन ज्योतिरादित्य सिंधिया पर हमला बोलने की बजाए उन्होंने अपनी रैली में सिंधिया को श्रीमंत कहकर संबोधित किया था।

संयमित भाषण देते हैं सिंधिया
सोशल मीडिया में राहुल गांधी को ट्रोल किया जाता है। पर ज्योतिरादित्य सिंधिया अपनी रैलियों में संतुलित भाषण देते हैं। ज्योतिरादित्य सिंधिया की शैली भाजपा के लिए परेशानी का सबब बन सकती है। सिंधिया के दूसरी पार्टी के नेताओं से भी रिश्ते अच्छे हैं। ज्योतिरादित्य सिंधिया को सोशल मीडिया में ट्रोल करना भी मुश्किल है। ऐसे में अगर सिंधिया अध्यक्ष बनते हैं तो सोशल मीडिया के माध्यम से भाजपा को कोई विशेष फायदा होता नहीं दिख रहा है।

इसे भी पढ़ें- राहुल के फैसले के खिलाफ क्यों हुए ज्योतिरादित्य, जब सिंधिया को कांग्रेस अध्यक्ष बनाने की उठ रही है मांग?

युवाओं की पसंद
ज्योतिरादित्य सिंधिया युवाओं की पसंद हैं। जानकारों का कहना है कि अगर इस समय कांग्रेस में कोई नेता है जो पीएम मोदी की लोकप्रियता को टक्कर दे सकता है तो वो केवल ज्योतिरादित्य सिंधिया ही हैं। सिंधिया के सामने आने पर भाजपा को कड़ी चुनौती मिल सकती है।

भाजपा को आज भी विजयाराजे का सहारा
मध्यप्रदेश में भाजपा आज भी विजयाराजे सिंधिया के नाम पर सियासत करती है। अगर सिंधिया अध्यक्ष बनते हैं तो भाजपा को मध्यप्रदेश में सिंधिया के खिलाफ रणनीति बनाने में मशक्कत करनी पड़ेगी। लोकसभा चुनाव में शिवराज सिंह चौहान के अलावा भाजपा को कोई भी बड़ा नेता गुना-शिवपुरी प्रचार के लिए नहीं पहुंचा था।

इसे भी पढ़ें- कैबिनेट बैठक को LIVE सुन रहे थे सिंधिया!

आक्रमक शैली
ज्योतिरादित्य सिंधिया की आक्रमक शैली युवाओं की पसंद बनती जा रही है। ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने भाषणों में आक्रमक नजर आते हैं ऐसे में भाजपा को सिंधिया को घरने के लिए रणनीति बनानी पडे़गी।

सिंधिया के लिए भी मुश्किलें
ज्योतिरादित्य सिंधिया के अध्यक्ष बनने से सिंधिया के लिए भी मुश्किलें हो सकती हैं। ज्योतिरादित्य सिंधिया भाजपा पर तो खुला हमला बोलते हैं लेकिन वो अपने चुनावी रैलियों में कभी भी अपनी बुआ वसुंधरा राजे सिंधिया और यशोधरा राजे सिंधिया पर हमला नहीं करते हैं। ऐसे में सिंधिया के लिए मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं।