29 जनवरी को संसद में बजट सत्र ( budget session ) की शुरुआत होगी। बजट सत्र ( Budget 2021 ) के पहले दिन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ( ramnath kovind ) संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ( nirmala sitharaman ) एक फरवरी को बजट प्रस्तुत करेंगी। सीतारमण का यह तीसरा बजट है।
15वें वित्त आयोग अध्यक्ष श्री @NKSingh_MP जी को पत्र लिखकर निम्न विकास कार्यों के लिए इस वर्ष के बजट में फंड आवंटित करने का अनुरोध किया था।
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) January 28, 2021
-चंबल नदी से ग्वालियर और मुरैना में पानी लाने के लिए प्रोजेक्ट
- चंदेरी के बुनकरों का विकास
1/2 pic.twitter.com/3bLVRO2Bit
मोदी सरकार के इस बजट में मध्यप्रदेश को अनेक सौगातें मिलने की उम्मीदें हैं। भाजपा नेता एवं मध्यप्रदेश के राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी इसकी उम्मीदें बढ़ा दी हैं। क्योंकि सिंधिया ने पिछले साल 8 अगस्त 2020 को 15वें वित्त आयोग के अध्यक्ष एनके सिंह ( finance commission chairman nk singh ) को पत्र लिखकर कई विकास कार्यों के लिए इस वर्ष के बजट में फंड आवंटित करने का अनुरोध किया था। उसी पत्र को सिंधिया ने एक बार फिर बजट से तीन दिन पहले 28 जनवरी को दोबारा शेयर किया है।
क्या है इस पत्र में खास
- -सिंधिया ने अपने पत्र में जिन मुद्दों का जिक्र किया है, उनमें चंबल नदी से ग्वालियर और मुरैना में पानी लाने के लिए प्रोजेक्ट, चंदेरी के बुनकरों का विकास शामिल है।
- -इसके अलावा ग्वालियर-शिवपुरी-चंदेरी क्षेत्र के पर्यटन में विकास के लिेए भी पत्र में लिखा है।
- -उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर का अनुरक्षण के लिए भी सिंधिया ने जिक्र किया है।
सिंधिया ने कहा- अच्छी खबर आएगी
सिंधिया ने आशा व्यक्त करते हुए कहा है कि 1 फरवरी के बजट में, ग्वालियर चम्बल संभाग, उज्जैन, शिवपुरी, मुरैना व ओरछा के लिए इनकी स्वीकृति की सकारात्मक खबर आएगी और भविष्य में इन क्षेत्रों के विकास के नए द्वार खुलेंगे।