scriptJyotiraditya Scindia Sansad Aggresive Speech in Loksabha Attack on opposition | Jyotiraditya Scindia Aggressive : संसद में सिंधिया ने की विपक्ष की बोलती बंद, बोले- मेरा मुंह मत खुलवाना वरना... | Patrika News

Jyotiraditya Scindia Aggressive : संसद में सिंधिया ने की विपक्ष की बोलती बंद, बोले- मेरा मुंह मत खुलवाना वरना...

locationभोपालPublished: Aug 10, 2023 05:16:45 pm

Submitted by:

Shailendra Sharma

Jyotiraditya Scindia Aggressive : केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने संसद सत्र के दौरान अलग अंदाज में नजर आए। विपक्ष के हमलों का सिंधिया ने एक एक कर दिया करारा जवाब। विपक्षी एकता को लेकर कहा जिनके दिल नहीं मिलते उनके दल मिल रहे हैं। 67 साल के बदले गिनाए मोदी सरकार के 9 साल के विकास।

jyotiraditya_scindia.jpg

Jyotiraditya Scindia Aggressive : इन लोगों को न देश की चिंता है न प्रधानमंत्री के पद की चिंता है, न राष्ट्रपति के पद की चिंता है..इनको तो केवल अपनी हैसियत की चिंता है। कुछ इस अंदाज में केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने संसद में गुरुवार को विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव के जवाब की शुरुआत की। सिंधिया ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि मिशन मणिपुर की आड़ में जो अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है वो विपक्ष अपनी राजनीतिक रोटियां सेकने के लिए लाया है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.