14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिंधिया की बगावत : अपनों में नाराजगी तो विपक्ष ने किया स्वागत

ज्योतिरादित्य सिंधिया की कमलनाथ सरकार से बगावत और कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद राजनीतिक घमासान शुरु हो गया है। इस राजनीतिक उठापठक के बीच कैसा है कांग्रेस-बीजेपी का नजरिया, आइये जानें...।

2 min read
Google source verification
news

सिंधिया की बगावत : अपनों में नाराजगी तो विपक्ष ने किया स्वागत

भोपाल/ मध्य प्रदेश में ज्योतिरादित्य सिंधिया की कमलनाथ सरकार से बगावत और कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद राजनीतिक घमासान शुरु हो गया है। एक तरफ सिंधिया को कांग्रेस का आइडियल मानने वाली कांग्रेस के कई नेता अब समीकरण पूरी तरह साफ होने के पहले ही दबे सुरों में सिंधिया की आलोचना करते नजर आ रहे हैं। वहीं, अब तक सिंधिया पर हमलावर रहने वाली भाजपा उनके लिए स्वागत स्वरूप रवैय्या अपनाते नजर आ रहे हैं। इस राजनीतिक उठापठक के बीच कैसा है कांग्रेस-बीजेपी का नजरिया, आइये जानें...।

पढ़ें ये खास खबर- POLITICS: मध्यप्रदेश के दो बार मुख्यमंत्री बनते-बनते रह गए थे सिंधिया

पढ़ें ये खास खबर- सोनिया गांधी को दिये इस्तीफे में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने लिखीं ये खास बातें

कांग्रेस नेताओं के सामने आए बयान

-पटवारी ने याद दिलाया इतिहास

कांग्रेस नेता और कैबिनेट मंत्री जीतू पटवारी ने दबे शब्दों में नाम लिये बिना ज्योतिरादित्य सिंधिया पर बड़ा हमला किया है, उन्होंने ट्वीट में सिंधिया परिवार के इतिहास का हवाला देते हुए लिखा कि, एक इतिहास बना था 1857 में झाँसी की रानी लक्ष्मीबाई की मौत से, फिर एक इतिहास बना था 1967 में संविद सरकार से और आज फिर एक इतिहास बन रहा है..।

- तीनों में यह कहा गया है कि हाँ हम है....

-अरुण यादव ने किये लगातार तीन ट्वीट

कांग्रेस नेता और पूर्व पीसीसी चीफ अरुण यादव ने भी ट्वीट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। उन्होंने एक के बाद एक लगातार तीन ट्वीट किये, अपने पहले ट्वीट में उन्होंने कहा कि, आने वाला वक़्त अपने स्वार्थों के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं के 15 वर्षों तक किए गए ईमानदारी पूर्ण जमीनी संघर्ष के बाद पाई सत्ता को अपने निजी स्वार्थों के लिए झोंक देने वाले जयचंदों - मीर जाफरों को कड़ा सबक सिखाएगा।' एक अन्य ट्वीट में यादव ने कहा कि, आज ज्योतिरादित्य ने उसी घिनौनी विचारधारा के साथ एक बार पुनः खड़े होकर अपने पूर्वजों को सलामी दी है।' इसके अलावा, एक और ट्वीट करते हुए अरुण यादव ने कहा कि, ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा अपनाए गए चरित्र को लेकर मुझे ज़रा भी अफसोस नहीं है। सिंधिया खानदान ने स्वतंत्रता संग्राम के दौरान भी जिस अंग्रेज हुकूमत और उनका साथ देने वाली विचारधारा की पंक्ति में खड़े होकर उनकी मदद की थी।'

बीजेपी नेताओं के ये रहे बयान

-शिवराज का नमन

राजनीतिक उठापटक के बीच सूबे के पूर्व मुखिया और बीजेपी के दिग्गज नेता शिवराज सिंह चौहान ने माधव राव सिंधिया के जन्म दिवस पर नमन किया है। शिवराज ने ट्वीट करते हुए कहा कि, 'मध्य प्रदेश के लोकप्रिय जननेता स्व. माधवराव सिंधिया जी के जन्मदिवस पर नमन!' प्रदेश में चल रही इस सियासी हलचल के बीच शिवराज के इस ट्वीट में सिंधिया प्रेम के खास मायने नजर आ रहे हैं।

'राजमाता के रक्त ने लिया राष्ट्रहित में फैसला'

द्वारा कांग्रेस छोड़ने के साहसिक कदम का मैं आत्मीय स्वागत करती हूँ।'

Scindia gave up resignation from Congress आज ही बीजेपी में शामिल होंगे ज्योतिरादित्य सिंधिया। MP