
कक्का जी बोले, किसान आंदोलन समाप्त नहीं हुआ है, भ्रामक खबरों पर ध्यान न दें
भोपाल। संयुक्त किसान मोर्चा की 9 सदस्यीय कोर कमेटी के वरिष्ठ सदस्य एवं राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव कुमार कक्का जी ने कहा कि किसान आंदोलन अभी समाप्त नहीं हो रहा है। कुछ लोग भ्रामक सूचनाएं फैला रहे हैं। आंदोलन पूरी ताकत से साथ जारी है, सभी किसान संगठन एकजुट हैं। वे एक साथ पूरी मजबूती से डटे हुए हैं। दिल्ली में डटे कक्का जी ने टेलीफोन के माध्यम से हुई चर्चा में बताय कि बीते 2 दिनों से कोर कमेटी की बैठकों का दौर निरंतर जारी है। संयुक्त किसान मोर्चा की 4 दिसंबर को होने वाली अहम् बैठक में ही आंदोलन संबंधी आगामी सभी निर्णय लिए जाएंगे।
कक्का जी ने बताया कि अभी तक सरकार की ओर से किसी भी प्रकार का कोई लिखित प्रस्ताव नहीं आया है।
हम प्रधानमंत्री को पत्र लिख कर अपनी भावनाओं से अवगत करा चुके हैं। अब निर्णय सरकार को करना है, क्योंकि चर्चा के उपरांत ही कोई भी निर्णय लिया जाना उचित होता है। उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन के दौरान जो किसान शहीद हुए हैं उनके परिजनों के पुनर्वास की व्यवस्था सरकार करे। ग्रह राज्य मंत्री की बर्खास्तगी व उनके विरुद्ध एफआईआर दर्ज हो। पराली जलाने व बिजली बिल संशोधन अधिनियम के पिछले वर्ष लाए गए अध्यादेशों को सरकार आधिकारिक तौर पर वापस ले और आंदोलन के दौरान देश के सभी राज्यों में किसानों पर लगे सभी मुकदमे सरकार वापस लेने का आदेश जारी करे। इन मांगों को लेकर प्रधानमंत्री को पत्र लिखा जा चुका है। इस पर सरकार से चर्चा का इंतजार है। उन्होंने कहा कि न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी एमएसपी पर खरीदी की गारंटी के कानून बनाने हेतु संवैधानिक मान्यता प्राप्त कमेटी बनाई जाए। जिसे सभी राज्यों सरकारों में भी मान्य हो। इस महत्वपूर्ण विषय पर बैठकों में मंथन निरंतर जारी है।
Published on:
02 Dec 2021 12:59 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
