
कमल और पूजा को मप्र थ्रोबॉल टीम की कमान
भोपाल. कोलकाता में खेली जाने वाली 42वीं राष्ट्रीय सीनियर थ्रोबॉल प्रतियोगिता के लिए मप्र की दोनों वर्गों की टीम घोषित की गई है। टीम की घोषणा मप्र थ्रोबाल एसोसिएशन के सचिव अविनाश बुरबुरे ने की। पुरुष वर्ग की कमान कमल कुशवाहा को सौंपी गई है। जबकि मिथुन वर्मा, चन्द्रकांत हरडे, पवन तिवारी, दिग्विजय पटेल, प्रमोद नेताम, रजत कोवे, मोहित डांबी, सौरव बघेल, लोकेश आरिक, आदित्य नांरग, अंकित पाटकर, जयंत खण्डेलवाल, संजय फौजदार, फैजान और राहुल सिंह टीम में शामिल हैं।
वहीं महिला वर्ग की कप्तान पूजा अम्बोरे को बनाया है। इस टीम में प्रियंका लोखंडे, प्रेरणा लोखंडे, सीता मुखिया, समिरन इंगले, रितिका लोखंडे, दुर्गा मालवीय, शोभा सरयम, दामिनी वर्मा, नेहा रैकवार, राजकुमारी मोहली, ओजल शर्मा और अपूर्णा वर्मा चुनी गई हैं।
सुपर किंग्स और भगत सिंह क्लब जीते
भोपाल. सुपर किंग्स और भगत सिंह क्लब ने 12 वी तनमन ट्रॉफी क्रिकेट प्रतियोगिता में जीत दर्ज की। बाबे अली मैदान में शिव केलव क्लब ने 20 ओवर में 135 रन बनाए। सनी ने 39 और आयुष ने 17 रन बनाए। नमन अतुल और शुभम ने 2-2 विकट लिए। जवाब में सुपर किंग्स ने जरूरी रन 15 ओवर में तीन विकेट खोकर बना लिए। हार्दिक ने 28 और नमन ने 20 रन जोड़े। नमन मैन ऑफ द मैच बने। दूसरे मैच में जूनियर स्टार ने 20 ओवर में 120 रन बनाए। जवाब में भगत सिंह क्लब ने 19 ओवर में छह विकेट खोकर जरूरी रन बना लिए। अजय अंगले ने 32 रन और 2 विकेट लिए, उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।
भेल की जीत में अशीष चमके
भोपाल. भेल ने बोनीफाई को 21 रनों से हराकर क्रिसमस कप क्रिकेट प्रतियोगिता के अगले दौर में जगह बनाई है। जेवियर मैदान में भेल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 139 रन बनाए। मयंक ने 46 रन जोड़े। बोनीफाई के लिए ऋषि ने चार विकेट झटके। जवाब में बोनीफाई 118 रन बना सकी। कुणाल ने 38 रन बनाए। भेल के आशीष बाला ने पांच विकेट लिए। आशीष मैन ऑफ द मैच बने।
मार्तण्ड और आर्यन का शानदार प्रदर्शन
भोपाल. अंकुर क्रिकेट लीग में गुरुवार को मेहमान टीम क्रिश्चियन एनिमेंट स्कूल दो दिनी मुकाबले के पहले दिन मेजबान टीम अंकुर अकादमी के खिलाफ पहली पारी में 148 रनों पर सिमट गई। उसकी ओर से हिमांशु दुबे ने 49, आदित्य श्रीवास्तव ने 33, क्रिश आहूजा ने 15 रनों का योगदान दिया। आर्यन मिश्रा ने 5, धु्रवराज अवस्थी ने 3, दिव्यांश गेहलोत ने 1 विकेट लिया। जवाब में अंकुर अकादमी ने दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट पर 192 रन बना लिए। मार्तण्ड प्रताप सिंह ने नाबाद 72 और अंश पुरोहित ने 47 रन बनाए। आदित्य श्रीवास्तव ने 2 और नीरज ग्रोवर ने 1 विकेट प्राप्त किया। शुक्रवार को मैच का दूसरा व अंतिम दिन है।
Published on:
27 Dec 2019 10:19 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
