7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उपचुनाव से पहले कमलनाथ का सरकार पर हमला, बोले- ‘लाड़ली बहना योजना पर कोई अपडेट नहीं, कई योजनाएं बंद’

MP News : पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने उपचुनाव से पहले सरकार की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा द्वारा विधानसभा चुनाव में किए कई वादे झूठे साबित हुए हैं। कमलनाथ ने 'लाड़ली बहना योजना' में नए हितग्राहियों को जोड़ने को लेकर रुके हुए काम को लेकर भी सवाल उठाए हैं।

2 min read
Google source verification
MP News

MP News : मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने उपचुनाव से पहले सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा द्वारा विधानसभा चुनाव में किए कई वादे झूठे साबित हुए हैं। कमलनाथ ने 'लाड़ली बहना योजना' में नए हितग्राहियों को जोड़ने को लेकर रुके हुए काम को लेकर भी सवाल उठाए हैं।

पूर्व सीएम कमलनाथ ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि 'मध्य प्रदेश के सीहोर जिले की बुधनी और श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने जा रहे हैं। मध्य प्रदेश के ये दोनों ही उपचुनाव जनता को सरकार के 10 महीनों के कामकाज की समीक्षा करने और सरकार को कर्तव्यबोध कराने का अवसर देते हैं। ये उपचुनाव जनता को अपने वोट की ताकत से सरकार की नींद खोलने और उन्हें आईना दिखाने का मौका देते हैं।'

यह भी पढ़ें- mp by election: दिग्विजय सिंह का आरोप, सरकार भाजपा की है, किसी पर भी करा सकती है FIR

सैकड़ों महत्वपूर्ण योजनाओं के हाल

कमलनाथ ने आगे लिखा कि, मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 में झूठे वादे कर सत्ता में आई बीजेपी सरकार युवाओं को रोजगार देने में पूरी तरह से विफल रही है। लाड़ली बहना योजना की राशि 3000 रुपए हर महीने करने का वादा भी झूठा साबित हो चुका। 450 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर देने के झूठ का पाखंड टूट चुका। किसानों को बोनस और समर्थन मूल्य वाली बात कोरी लफ़्फ़ाज़ी निकली। सैकड़ों महत्वपूर्ण योजनाएं या तो घोषित रूप से बंद कर दी गई या उनका बजट / भुगतान रोककर उन्हें मरणासन्न किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर जूते रखने वाला गिरफ्तार, जानें क्यों की ऐसी करतूत

लाड़ली बहना योजना के हाल

कमलनाथ ने ये भी कहा कि लाड़ली बहना योजना में नए हितग्राहियों को जोड़ने का काम शून्य है, पुराने हितग्राहियों की छटनी तेज़ी से जारी है। जनता को मिलने वाली विभिन्न वित्तीय सहायताओं को रोककर केवल एक योजना में राशि जारी करना भोली-भाली जनता से इस शातिर सरकार की नायाब ठगी है। परिवार के हर सदस्य की जेब काटना और फिर लूट के उसी पैसों का एक छोटा सा हिस्सा जनता को लौटाकर वाहवाही लूटना इस फरेबी सरकार की आदत बन चुकी है।

यह भी पढ़ें- Umaria Elephant Attack : हाथियों के हमले में मरने वालों के लिए सरकार का बड़ा फैसला, परिजन को 8 लाख मुआवजे का ऐलान

शिक्षा व्यवस्था भगवान भरोसे

उन्होंने आगे कहा, महंगाई जान ले रही है। स्वास्थ्य व्यवस्था चरमराई हुई है। शिक्षा व्यवस्था भगवान भरोसे है। सड़कों पर चन्द्रमा की सतह जैसे गड्ढे हैं। बाजार में सन्नाटा पसरा है। बेटी घर की चौखट पार करते ही असुरक्षित है। किसान बिलख रहे हैं। व्यापारियों से वसूली जारी है। बीजेपी संरक्षित भू-माफिया नदी, पहाड़ और जंगल निगल रहे हैं। मध्यप्रदेश नशे के कारोबार का प्रमुख अड्डा बन गया है। बिजली कटौती से घर से लेकर सड़कों तक पर अंधेरा पसरा है।

लोकतंत्र के महापर्व को पावन और सार्थक बनाएं

मुख्यमंत्री जी, शिवराज सिंह चौहान को जो जंगलराज लागू करने में कुछ बरस लगे थे, आपने कुछ महीनों में ही वो कीर्तिमान रच दिया। मैं उपचुनाव क्षेत्र की जनता से अपील करता हूं कि, इस सरकार को जगाने और अपने वोट की ताकत दिखाने की नीयत से मतदान करें और बीजेपी की पराजय सुनिश्चित कर लोकतंत्र के महापर्व को पावन और सार्थक बनाएं।