9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

कमलनाथ ने आज संभाल लिया प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष की कमान

रैली के साथ पहुंचें पीसीसी

2 min read
Google source verification
kamalnath

भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस के नए अध्यक्ष कमलनाथ मंगलवार को कामकाज संभाल लेंगे। वे सिंधिया, दिग्विजय सिंह , दीपक बावरिया और विवेक तनखा विशेष विमान से सुबह 11 बजे भोपाल एयरपोर्ट पहुंचें। ये सभी नेता खुले वाहनों में लालघाटी चौराहा, जीएडी चौराहा, रोशनपुरा चौराहा होते हुए पीसीसी पहुंचें। यहां सभा हुई। रैली और सभा के दौरान व्यापमं चौराहा से शिवाजी प्रतिमा तक का मार्ग बंद रहे। कार्यभार संभालने के बाद सभी नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह के बंगले पर पहुंचें। इसके अगले दिन दो मई को रात आठ बजे विधायक दल की बैठक होगी। इसमें कमलनाथ भी रहेंगे, जिनकी सभी विधायकों से मुलाकात होगी।

राजीव संगठन महामंत्री, मानक मुख्य प्रवक्ता

पार्टी के चार कार्यकारी अध्यक्षों राम निवास रावत, बाला बच्चन, सुरेन्द्र चौधरी और जीतू पटवारी को भी जोन के हिसाब से जिम्मेदारी मिली। इसके लिए प्रदेश को चार जोन में बांटा गया। कांग्रेस के संगठन महामंत्री राजीव सिंह तथा मुख्य प्रवक्ता मानक अग्रवाल हुए। अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभालने के बाद कमलनाथ आदेश जारी कर दिया।

पार्टी में कोषाध्यक्ष गोविंद गोयल बने। ये पहले ही कांग्रेस के कोषाध्यक्ष रहे हैं। वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पूर्व मंत्री चंद्र प्रभाष शेखर को उपाध्यक्ष बनाया गया। कमलनाथ कार्यालय व्यवस्था में भी बदलाव किए। संगठन महामंत्री को कार्यालय प्रभारी की जिम्मेदारी भी दी गई।

अजय सिंह बोले-गलत बयानी कर रहे हैं प्रधानमंत्री

भोपाल में नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने सोमवार को कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का हर गांव में बिजली पहुंचने वाला बयान गलत है। उनकी दावे की पोल मध्यप्रदेश में ही खुल गई। क्योंकि, यहां लगभग 50 गांवों में बिजली नहीं पहुंची है। जब प्रधानमंत्री ये बयान दे रहे थे, तभी रूरल इलेक्ट्रीफिकेशन कॉर्पोरेशन के चीफ प्रोग्राम मैनेजर ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया था कि देश के सात करोड़ घरों में बिजली नहीं पहुंची है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री बयानबाजी करने के बजाय आमजन से किए गए वादे निभाएं।