21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिग्विजय से बोले कमलनाथ, बीजेपी नेता पर करें मानहानि का केस

मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह कराएंगे भाजपा प्रदेश प्रभारी के खिलाफ एफआईआर...।

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Manish Geete

Apr 03, 2023

kamal_nath1.png

भोपाल। मध्यप्रदेश में इस बार के चुनाव जनता और भाजपा के बीच होने वाला है। कम समय बचा है। बीजेपी तरह-तरह के पैंतरे आजमाएगी, लेकिन जनता अब बहकावे में नहीं आने वाली है। बीजेपी के कई विधायक हमारे संपर्क में हैं। वे हमारे साथ आना चाहते हैं।

पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ सोमवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में मीडिया से बात कर रहे थे। पूर्व सीएम कमलनाथ ने प्रेस कांफ्रेस में राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह को सलाह दी है कि वे बीजेपी के प्रदेश प्रभारी पी मुरलीधर राव के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कराएं, क्योंकि मुरलीधर ने एक बयान में दिग्विजय सिंह को पाकिस्तान को दोस्त कहा है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा है कि आज भी वे विभिन्न समाजों और बीजेपी से जुड़े कई नेताओं से मिल चुके हैं। हमारा फोकस जमीन से जुड़े और अच्छे जनाधार वाले व्यक्तियों पर है।

कमलनाथ ने कहा कि आज हर सर्वे में बीजेपी और उसके विधायकों के बुरे हाल हैं। बीजेपी के प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव के राज्यसभा सांसद दिग्विजय को पाकिस्तान का दोस्त कहने वाले बयान पर भी निशाना साधा। कमलनाथ ने कहा कि मैं दिग्विजय सिंह को सलाह दूंगा कि वे मुरलीधर के बयान पर प्रकरण दर्ज कराएं। एक 10 साल तक सीएम रहने वाले, 10 साल तक प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष रहने वाले व्यक्ति के लिए ऐसी भाषा का इस्तेमाल निंदनीय है।

यह भी पढ़ेंः BJP के दिग्गज नेता के खिलाफ मानहानि का केस करेंगे दिग्विजय, यह है मामला

बेहद नाराज हैं दिग्विजय

कांग्रेस के दिग्गज नेता एवं राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह भाजपा के प्रदेश प्रभारी पी मुरलीधर राव से बेहद खफा हैं। दिग्विजय ने मुरलीधर राव पर मानहानि का केस दर्ज करने का फैसला लिया है। दिग्विजय सिंह ने ट्वीट पर कहा है कि मुरलीधरजी आपने जो मुझ पर आरोप लगाए इसका जवाब आपको अदालत में देना होगा। हाल ही में कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर मानहानि केस में सजा होने के बाद देशभर में यह मुद्दा गर्माया हुआ है। सूरत से सजा होने के बाद बिहार में भी राहुल गांधी को कोर्ट में पेश होना है।