20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सुरक्षा को लेकर कमलनाथ ने शिवराज को घेरा, फिर पूछे ऐसे तीखे सवाल…

सुरक्षा को लेकर कमलनाथ ने शिवराज को घेरा, फिर पूछे ऐसे तीखे सवाल...

2 min read
Google source verification
bhopal, bhopal news, bhopal patrika, patrika news, patrika bhopal, bhopal mp, cm, cm shivraj, kamalnath, rape, rape case, rape in state, women safty, security, daughters, kamalnath ask question to shivraj,

सुरक्षा को लेकर कमलनाथ ने शिवराज को घेरा, फिर पूछे ऐसे तीखे सवाल...

भोपाल। विधानसभा चुनाव आने को है, ऐसे में दोनों पार्टियों के बीच खींचतान जारी है। दोनों पार्टी एक दूसरे को गलत दिखाने का कोई मौका छोड़ने को तैयार नहीं है। इसी के चलते कमलनाथ ने एक बार फिर मध्यप्रदेश में हो रहे अपराधों को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर अटैक किया है। इस बार घटना मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के विधानसभा क्षेत्र की है। जिस पर कमलनाथ ने ट्वीट किया।

Bhopal news,
bhopal patrika
,
patrika news
,
patrika bhopal
,
bhopal mp
,
cm
,
cm shivraj
,
KamalNath
,
rape
,
rape case
, rape in state,
women safty
,
security
,
daughters
, kamalnath ask question to shivraj, " src="https://new-img.patrika.com/upload/2018/07/08/tweet_3070659-m.jpg">

कमलनाथ ने ट्वीट में लिखा कि प्रदेश में शिवराज सरकार में अपराधी बेख़ौफ हैं। प्रदेश की राजधानी सुरक्षित नहीं, अब मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र में भी दो आदिवासी नाबालिग भांजियो से दुष्कर्म की खबर है। उन्होंने सवाल किया अब आखिर शिवराज के राज में प्रदेश का कौनसा हिस्सा बेटियों के लिये सुरक्षित है?

कमलनाथ के इस ट्वीट के बाद राजनीतिक गलियारों में एक बार फिर उथल पुथन मच गई है। ज्ञात हो कि हाल ही प्रदेश में कई जगह महिला छेड़छाड़ व बालात्कार की घटना सामने आई थी। जिससे चलते प्रदेश में बेटियों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठाए गए है। बेटियों को सुरक्षा को लेकर कई जगह कैंडल मार्च भी निकाला गया था। साथ ही कई जगह पर विरोध प्रदर्शन भी किया गया। क्योंकि कुछ समय पहले मंदसौर में एक सात साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई थी। इसके कुछ आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है।

इस घटना के बाद मुख्यमंत्री चौहान ने इस घटना की घोर निंदा की थी और कहा था कि इस तरह के अपराधियों को सरकार सख्त से सख्त सजा देगी। मासूमों के साथ दुष्कर्म करने वाले दरिन्दे धरती पर बोझ है। इन्हें जिंदा रहने का हक नहीं है। मुजरिमों को जल्द से जल्द सजा हो। सरकार द्वारा इस तरह की घटनाओं को रोकने के कढ़े प्रयास किए जा रहे हैं। ताकि इस तरह की घटनाओं में कमी आ सके।