2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मंत्रियों को मिले विभाग: कमलनाथ के पास 10 मंत्रालय, तरुण बने वित्त और जयवर्धन नगरीय विकास मंत्री

मंत्रियों को मिले विभाग: कमलनाथ के पास 10 मंत्रालय, तरुण बने वित्त और जयवर्धन नगरीय विकास मंत्री

2 min read
Google source verification
kamal nath

मंत्रियों को मिले विभाग: कमलनाथ के पास 10 मंत्रालय, तरुण बने वित्त और जयवर्धन नगरीय विकास मंत्री

भोपाल. लंबी खींचतान क बाद आखिरकार मध्यप्रदेश मंत्रिमंडल में विभागों का बंटवारा हो गया। शुक्रवार रात मंत्रियों के विभागों के बंटवारे की सूची जारी कर दी गई। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने पास दस विभाग रखें हैं। जबकि जबलपुर पश्चिम से विधायक तरुण भनोत को वित्त मंत्रालय दिया गया है। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने पास औद्योगिक नीति, जनसंपर्क और तकनीकी शिक्षा जैसे विभाग अपने पास रखे हैं। कमलनाथ के करीबी बाला बच्चन को गृह व जेल मंत्रालय मिला है।


डॉ विजयलक्ष्मी साधौ को संस्कृति व चिकित्सा शिक्षा जबकि ज्योतिरादित्य सिंधिया खेमे के विधायक तुलसी सिलावट को लोक स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग सौंपा गया है। कमलनाथ के करीबी विधायक सज्जन सिंह वर्मा को लोक निर्माण व पर्यावरण, इमरती देवी को महिला एवं बाल विकास, प्रियव्रत सिंह को उर्जा, आरिफ अकील को भोपाल गैस त्रासदी राहत व अल्पसंख्यक कल्याण दिया गया है। दिग्विजय सिंह के बेटे जयवर्द्धन सिंह को नगरीय विकास मंत्रालय दिया गया है जबकि दिग्विजय सिंह जयवर्धन सिंह के लिए वितित मंत्रालय की मांग कर रहे थे। भोपाल से विधायक पीसी शर्मा को विधि विभाग का प्रभार दिया गया है।













































मंत्रीविभाग
कमलनाथमुख्यमंत्री, औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग, जन संपर्क विभाग, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, विमानन विभाग, लोक सेवा प्रबंधन विभाग, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग तथा अन्य विभाग जो किसी को आवंटित न हुए हों।
डॉ. गोविन्द सिंहसहकारिता विभाग, संसदीय कार्य विभाग
बाला बच्चनगृह विभाग, जेल विभाग, मुख्यमंत्री से संबद्ध अन्य विभाग
सज्जन सिंह वर्मालोक निर्माण विभाग, पर्यावरण विभाग
तरूण भनोटवित्त विभाग, योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग
जयवर्द्धन सिंहनगरीय विकास एवं आवास विभाग
इमरती देवीमहिला एवं बाल विकास विभाग
डॉ. विजयलक्ष्मी साधौसंस्कृति विभाग, चिकित्सा शिक्षा विभाग, आयुष विभाग
महेन्द्र सिंह सिसोदियाश्रम विभाग












































पी सी शर्माविधि एवं विधायी कार्य विभाग, मुख्यमंत्री से संबद्ध
प्रद्युमन सिंह तोमरखाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग
जीतू पटवारीखेल एवं युवा कल्याण विभाग, उच्च शिक्षा विभाग
सुरेन्द्र सिंह बघेलनर्मदा घाटी विकास विभाग, पर्यटन विभाग
हुकुम सिंह कराड़ाजल संसाधन विभाग
ब्रजेंद्र सिंह राठौरवाणिज्यिक कर विभाग
प्रदीप जयसवालखनिज साधन विभाग
सुखदेव पानसेलोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग
उमंग सिंघारवन विभाग
आरिफ अकीलभोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास विभाग, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम विभाग मंत्री




































हर्ष यादवकुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा विभाग
सचिन यादवकिसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग
कमलेश्वर पटेलपंचायत और ग्रामीण विकास विभाग
लखन घनघोरियासामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण विभाग, अनुसूचित जाति कल्याण विभाग
लाखन सिंह यादवपशुपालन, मछुआ कल्याण तथा मत्स्य विकास विभाग
तुलसी सिलावटलोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग
गोविन्द सिंह राजपूतराजस्व विभाग, परिवहन विभाग
प्रियव्रत सिंहऊर्जा विभाग












प्रभुराम चौधरीस्कूल शिक्षा विभाग
ओमकार सिंह मरकामजनजातीय कार्य विभाग, विमुक्त घुमक्कड़ एवं अर्द्ध घुमक्कड़ जनजाति कल्याण विभाग