
भोपाल. सुपरस्टार प्रभाष की फिल्म 'आदिपुरुष' का देशभर की तरह एमपी में भी जबर्दस्त विरोध हुआ था। मूवी के कई विवादास्पद सीन के साथ इसके डायलॉग्स पर लोगों ने सबसे ज्यादा नाराजगी जाहिर की थी। अब इसके संवाद लेखक मनोज शुक्ला ने बाकायदा माफी मांग ली है। मनोज शुक्ला ने ट्वीट किया कि 'आदिपुरुष से भावनाएं आहत हुईं, मैं हाथ जोड़ कर, बिना शर्त माफी मांगता हूं।'
हालांकि उनकी माफी का कितना असर होगा, यह आनेवाला समय ही बताएगा। दरअसल करणी सेना जैसे संगठनों ने तो संवाद लेखक मनोज शुक्ला को बाकायदा पीटने तक की धमकी दी थी।
16 जून आदिपुरुष रिलीज हुई और शुरुआती दिन से ही इसका विरोध शुरु हो गया था। हाल ये था कि एमपी में आम दर्शकों से लेकर हिंदूवादी संगठन और यहां तक कि साधु संतों ने भी आदिपुरुष को बैन करने की मांग की थी। करणी सेना ने तो 'आदिपुरुष' फिल्म की पूरी यूनिट को ही पीटने की बात कह दी थी।
क्षत्रिय करणी सेना ने फिल्म आदिपुरुष का जबर्दस्त विरोध किया था। क्षत्रिय करणी सेना राष्ट्रीय अध्यक्ष राज शेखावत ने राजगढ़ जिले के ब्यावरा में बाकायदा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर 'आदिपुरुष' की खिलाफत की। उन्होंने कहा इस मूवी में धार्मिक ग्रंथों की घोर अवहेलना की गई है। देवी-देवताओं को गलत पोशाकें पहनाई गई हैं।
राज शेखावत ने कहा था कि फिल्म के डायलॉग्स तो बहुत घटिया हैं। उन्होंने
कहा था कि ये सब बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। ऐसे लोगों को करणी सेना ढूंढकर मारेगी। उन्होंने कहा था कि हमारे सैनिक देश के 22 राज्यों में हैं और इन सभी जगहों पर आदिपुरुष के संवाद लेखक डायरेक्टर आदि को हमारे लोग मारेेंगे। उज्जैन में संतो ने भी इस मूवी का विरोध किया था।
मनोज शुक्ला ने किया ट्वीट
'आदिपुरुष' के डायलॉग्स पर जबर्दस्त ट्रोलिंग के बाद आखिरकार मनोज शुक्ला ने माफी मांग ली है। उन्होंने इस संबंध में ट्वीट किया और राम भक्तों व साधु-संतों के साथ अपने फैंस की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए माफी मांगी। ट्वीट में उन्होंने लिखा— 'आदिपुरुष से भावनाएं आहत हुईं, मैं हाथ जोड़ कर, बिना शर्त माफी मांगता हूं।'
Published on:
08 Jul 2023 01:49 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
