
करणी सेना की चेतावनी- 4 बजे तक मांगे नहीं मानी तो घेरेंगे विधानसभा
भोपाल. राजधानी भोपाल में 21 सूत्रीय मांगों को लेकर करणी सेना का आंदोलन चल रहा है, शहर के जंबूरी मैदान में कई राज्यों से करणी सेना से जुड़े लाखों लोग आए हैं, करणी सेना ने चेतावनी दे दी है कि शाम 4 बजे तक हमारी मांगे नहीं मानी गई तो विधानसभा का घेराव करेंगे। एतिहात के तौर पर राजधानी के चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया गया है, ताकि किसी प्रकार की अप्रिय स्थिति निर्मित नहीं हो।
जानकारी के अनुसार आर्थिक आधार पर आरक्षण, स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर फसलों के दाम निर्धारित करना, एट्रोसिटी एक्ट में संशोधन सहित २१ मांगों को लेकर जंबूरी मैदान में करणी सेना का विशाल धरना प्रदर्शन आंदोलन चल रहा है, इसमें मध्यप्रदेश सहित राजस्थान, हरियाणा सहित कई प्रदेशों से लाखों की संख्या में करणी सैनिक आए हैं। जो नारेबाजी कर अपनी मांगों को पूरी करने के लिए आवाज उठा रहे हैं।
करणी सेना ने चेतावनी दे दी है कि अगर आज शाम 4 बजे तक हमारी मांगे पूरी नहीं होती है, तो करणी सेना विधानसभा का घेराव करेगी। जंबूरी मैदान में आयोजित इस आंदोलन में सैंकड़ों गाडिय़ों में भरकर हजारों लोग आए हैं, इस कारण पूरा मैदान खचाखच भर गया है, एक तरफ नारेबाजी कर प्रदर्शन करते हुए करणी सैनिक तो दूसरी और वाहनों की लंबी लंबी लाइनें लगी है। भोपाल में होने वाले आंदोलन में शामिल होने के लिए शनिवार से करणी सैनिक आने लगे थे, करणी सैनिकों के आने का दौर लगातार जारी है, जैसे जैसे समय बीतता जा रहा है करणी सैनिकों की संख्या बढ़ती जा रही है। इस दौरान सुरक्षा के मद्देनजर भारी पुलिस बल भी तैनात किया गया है।
Published on:
08 Jan 2023 02:57 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
