
karwa chauth mp3 song: करवा चौथ के फेमस हिंदी गीत, यहां देखें पूरी लिस्ट
भोपाल/ करवा चौथ का त्योहार 17 अक्टूबर को पूरे देश में बड़े ही धूम-धाम से मनाया जाएगा। विवाहित महिलाएं करवा चौथ त्योहार मनाने के लिये उपवास, नए कपड़े, मेंहदी से सजकर, अपने पति की लंबी उम्र की कामना करेंगी, साथ ही हिन्दी गानों का भी लुफ्त उठाने में पीछे नहीं रहेंगी। Karwa Chauth 2019 Hindi mp3 Song करवा चौथ पर बने कई सदाबहार हिन्दी गाने हैं जो आज भी लोगों के दिलो दिमाग पर राज करते हैं। अक्सर महिलाएं इन्ही गानों को गुनगुनाने लगती हैं।
करवा चौथ का त्योहार संगीत के बिना अधूरा है, बॉलीवुड से लेकर भोजपुरी तक करवा चौथ पर काफी गाने बनें हैं। ऐसे कई गाने हैं जिन्हे आप करवा चौथ पर अपनी पत्नी या पति को डेडीकेट भी कर सकते हैं। करवा चौथ पर महिलाएं भोजपुरी गाने सुनना खूब पसंद करती हैं। करवा चौथ के मौके पर हम लाएं हैं आपके लिए भोजपुरी के ऐसे ही गानें जो बेहद लोकप्रिय हैं।
करवा चौथ के फेमस हिंदी गीत -
हम दिल दे चुके सनम, तेरे हो गये हैं हम
तेरी कसम... उम्मीदें तुम्हीं से हैं मेरे सनम,
थामा है तुम्हारा ही ये दामन, भूलेंगे कभी न अब तुम्हें हम, हम दिल दे चुके सनम
ये गाना संजय लीला भंसाली ने काफी अच्छे से करवा चौथ को हम दिल दे चुकें सनम फिल्म में दर्शाया है। इस गाने सलमान खान और एश्वर्या रॉय दिखेंगे।
'कइके शोरहो सिंगार' करवा चौथे के आने से पहले भोजपुरी के करवा चौथ स्पेशल गीत यूट्यूब पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। ऐसा ही मधु शर्मा का एक करवा चौथ भोजपुरी गीत 'कइके शोरहो सिंगार' का विडियो दर्शकों के बीच काफी पसंद किया जा रहा है। गाने को त्रिपति शाक्या ने गाया है जबकि इसके बोल प्यारे लाल यादव ने लिखे हैं और संगीत गोविंद ओझा और पकंज तिवारी ने दिया है।
वहीं दूसरा गाना करवा चौथ स्पेशल भोजपुरी गीत 'आज करवा चौथ है' का विडियो यूट्यूब पर तेजी से वायरल हो रहा है। गाने को कल्पना ने गाया है जबकि इसके बोल आर पांडे ने लिखे हैं।
Updated on:
17 Oct 2019 11:07 am
Published on:
16 Oct 2019 04:06 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
