
Kashi Mahakal Express Train
भोपाल। काशी विश्वनाथ को उज्जैन में महाकाल और ओंकारेश्वर से जोड़ने के लिए पीएम ( pm modi ) ने काशी महाकाल एक्सप्रेस ( Kashi Mahakal Express ) को हरी झंडी दिखा दी है। यह ट्रेन तीन ज्योतिर्लिंगों से रेल मार्ग से सीधे संपर्क करेगा। कैंट रेलवे स्टेशन से ट्रेन ने इंदौर के लिए रुख किया तो ट्रेन में सवार वीआइपी और वीवीआइपी लोगों ने हर-हर महादेव का नारा लगाकर ट्रेन ( special Train ) की महत्ता का गुणगान किया।
काशी-महाकाल एक्सप्रेस के जिस टूर पैकेज का इंतजार था उसको IRCTC ने शनिवार को जारी कर दिया। इसी के साथ बुकिंग भी शुरू हो गई थी। ऑनलाइन बुकिंग के दौरान कैशलेस व्यवस्था के तहत भुगतान को प्राथमिकता दी जा रही है लेकिन इस टूर पैकेज का लाभ उनको भी मिलेगा जो काशी-महाकाल एक्सप्रेस में सफर कर रहे हैं। ट्रेन में सवार स्टॉफ के पास यह सुविधा दी गई है कि चलती ट्रेन में यात्री के लिए टूर पैकेज बुक कर सकेंगे।
टूर पैकेज का स्पेशल ऑफर ( पहला पैकेज)
- आईआरसीटीसी ने टूर पैकेज का स्पेशल ऑफर जारी कर दिया है। उज्जैन ओंकारेश्वर दर्शन का टूर पैकेज प्रति यात्री 2 रात व 3 दिन का 9420 रुपये है। इसमें महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर, काल भैरव मंदिर, राम मंदिर घाट, हरसिद्धि मंदिर ओंकारेश्वर ज्योर्तिलिंग के दर्शन।
- उज्जैन ओंकारेश्वर व इंदौर दर्शन का टूर पैकेज प्रति यात्री 12450 रुपये है। 3 रात व 4 दिन में इंदौर, ओंकारेश्वर, माहेश्वर में होल्कर किला, नर्मदा घाट, शिव मंदिर, उज्जैन में काल भैरव मंदिर आदि दर्शन।
- भोपाल सांची, भीमबेटका उज्जैन दर्शन का टूर पैकेज प्रति यात्री 14950 रुपये है। इसमें 3 रात व 4 दिन में भोपाल, सांची स्तूप, भीमबेटका रॉक पेंटिंग, काल भैरव मंदिर, हरसिद्धी मंदिर आदि दर्शन।
- भोपाल सांची व भीमबेटका दर्शन का टूर पैकेज 2 रात व 3 दिन का 8480 रुपये प्रति यात्री है। इसमें भोपाल, सांची स्तूप, भीमबेटक रॉक पेटिंग के दर्शन।
- काशी दर्शन का टूर पैकेज 1 रात व 2 दिन का प्रति यात्री 6010 रुपये है। इसमें गंगा घाट, काशी विश्वनाथ मंदिर, संकटमोचन मंदिर, दशाश्वमेध घाट की गंगा आरती
दूसरा पैकेज
- काशी दर्शन का दूसरा टूर पैकेज 2 रात व 3 दिन का 8110 रुपये प्रति यात्री है। इसमें गंगा घाट, काशी विश्वनाथ मंदिर, संकटमोचन मंदिर, दशाश्वमेध घाट की गंगा आरती सहित सारनाथ भ्रमण।
- काशी व प्रयागराज दर्शन का टूर पैकेज 10050 रुपये प्रति यात्री है। 2 रात व 3 दिन में गंगा घाट, काशी विश्वनाथ मंदिर, संकटमोचन मंदिर, दशाश्वमेध घाट की गंगा आरती सहित सारनाथ भ्रमण और प्रयाग में संगम व हनुमान मंदिर का दर्शन।
- काशी-प्रयाग-अयोध्या दर्शन का टूर पैकेज 3 रात व 4 दिन का 14770 रुपये प्रति यात्री है। 3 रात व 4 दिन में गंगा घाट, काशी विश्वनाथ मंदिर, संकटमोचन मंदिर, दशाश्वमेध घाट की गंगा आरती सहित सारनाथ भ्रमण और प्रयाग में संगम व हनुमान मंदिर का दर्शन, अयोध्या में श्रीराम मंदिर और हनुमान गढ़ी के दर्शन।
ये हैं खासियत.....
- ट्रेन के हर कोच में 5 सुरक्षाकर्मी तैनात होंगे।
- कुल 1080 सीटें होंगी। न्यूनतम किराया 1629 रु. होगा।
- आधुनिक सुविधाओं से लैस है ये ट्रेन
- ट्रेन में सिर्फ शाकाहारी भोजन ही मिलेगा।
- ट्रेन हफ्ते में दो दिन मंगलवार और गुरुवार को वाराणसी से चलेगी।
- यह लखनऊ, कानपुर, बीना, भोपाल, उज्जैन होते हुए इंदौर तक पहुंचेगी।
- इंदौर से बुधवार और शुक्रवार को उज्जैन, संत हिरदाराम नगर (भोपाल), बीना, कानपुर और लखनऊ होकर वाराणसी जाएगी।
- वाराणसी-इंदौर वाया इलाहाबाद-कानपुर-बीना (82403) ट्रेन रविवार को चलेगी। सोमवार को इंदौर पहुंचेगी।
- 82404 हर सोमवार इंदौर, उज्जैन, संत हिरदाराम नगर, बीना, कानपुर, इलाहाबाद होकर वाराणसी पहुंचेगी।
- 70% सीटें पैक होने के बाद किराया 10%, 90% सीटें पैक होने पर 20% बढ़ेगा।
Published on:
16 Feb 2020 03:59 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
