22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

केवल कथा के ही दो करोड़! कई पेकेजेस में हो रहे पंडित धीरेंद्र शास्त्री के प्रोग्राम

बागेश्वर धाम के प्रमुख पंडित धीरेंद्र शास्त्री इन दिनों देशभर में घूम रहे हैं। उनकी कथाओं और कार्यक्रमों में लाखों लोग जुटते हैं इसलिए खासतौर पर राजनीतिक दलों के लोग पंडित शास्त्री को बुलाते हैं और कथा या प्रोग्राम कराते हैं। उनके कार्यक्रम बेहद खर्चीले होते हैं।

2 min read
Google source verification
ds_chhatarpur.png

बागेश्वर धाम के प्रमुख पंडित धीरेंद्र शास्त्री

भोपाल। बागेश्वर धाम के प्रमुख पंडित धीरेंद्र शास्त्री इन दिनों देशभर में घूम रहे हैं। उनकी कथाओं और कार्यक्रमों में लाखों लोग जुटते हैं इसलिए खासतौर पर राजनीतिक दलों के लोग पंडित शास्त्री को बुलाते हैं और कथा या प्रोग्राम कराते हैं। उनके कार्यक्रम बेहद खर्चीले होते हैं। इसके बाद भी उनकी कथाओं या कार्यक्रमों की जैसे बाढ़ सी आ गई है। उनके कार्यक्रम कई पैकेजेस में हो रहे हैं। आज हम आपको बताते हैं कि उनका एक कार्यक्रम पर करीब कितना पैसा खर्च होता है—

पंडित धीरेंद्र शास्त्री देशभर में धार्मिक आयोजनों, भागवत कथा, श्रीराम कथा, हनुमंत कथा जैसे कार्यक्रमों में शामिल होते हैं। पिछले करीब 6 माहों से तो वे बेहद व्यस्त हैं। देश के अलग—अलग शहरों में उनके भव्य कार्यक्रम हो चुके हैं। असम से लेकर राजस्थान, महाराष्ट्र और बिहार तक में उनके प्रोग्राम हो रहे हैं।

दो करोड़ रुपए का कार्यक्रम
वे अब देश के सबसे प्रमुख प्रवचनकार और कथावाचक बन चुके हैं जिनके कार्यक्रमों में करोड़ों रुपए खर्च होते हैं। पंडित धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम बहुत बड़े स्तर पर आयोजित किए जाते हैं। देश के अधिकांश हाईप्रोफाइल प्रवचनकारों के आयोजन करवा चुके एक हाईप्रोफाइल मैनेजर ने उनकी कथा का अनुमानित खर्च बताया।

उनका कहना है कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कथा में अब करीब 2 करोड़ का खर्चा आता है। पहले वे करीब 7 दिन की कथा करते थे लेकिन अब 3 से 5 दिन का प्रोग्राम भी कर रहे हैं। उनकी कथा के कई अलग-अलग पैकेज हैं। केवल कथा का ही पैकेज न्यूनतम 1.50 करोड़ रुपए का है। इसके अलावा कथा का चैनलों पर प्रसारण किया जाता है जिसका पैसा अलग से देना होता है। इनके कार्यक्रमों में औसतन 2 लाख लोग आते हैं इसलिए विशाल पंडाल बनाने में ज्यादा खर्च होता है।

खुद को कह चुके सबसे महंगे गुरु
सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री खुद को देश का सबसे महंगा गुरु कह चुके हैं। वीडियो में वे ये कहते नजर आते हैं कि हम अभी सबसे महंगे गुरु हैं। कथा के लिए एक करोड़ तो चहिए-चहिए.. हालांकि इसमें वे ये भी कह रहे हैं कि हम दक्षिणा नहीं लेते।

पंडित शास्त्री के प्रोग्राम का अनुमानित खर्च
व्यवस्था- राशि
भक्ति चैनल पर प्रसारण 10 लाख
आयोजन स्थल-पंडाल 35 लाख
भोजनालय, प्रसाद 35 लाख
साउंड सिस्टम और स्क्रीन 25 लाख
सुरक्षा व्यवस्था 15 लाख
अन्य खर्च 15 लाख