29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

केन-बेतवा लिंक परियोजना : बुंदेलखंड की दो दशक पुरानी आस पूरा करने केन्द्र सरकार का एक और कदम

- केन-बेतवा लिंक परियोजना के स्वीकृत होने पर खजुराहो सांसद और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने जताया पीएम नरेन्द्र मोदी का आभार।

2 min read
Google source verification
ken_betwa_link.jpg

भोपाल. केन्द्र सरकार के द्वारा केन-बेतवा लिंक परियोजना को स्वीकृति दिए जाने के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने इसके लिए पीएम नरेन्द्र मोदी का आभार जताया है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा खजुराहो से ही सांसद हैं जो कि बुंदेलखंड में ही आता है इसलिए वो बुंदेलखंड के लिए केन-बेतवा लिंक परियोजना के महत्व को भली भांति जानते हैं। उन्होंने बताया कि 45 हजार करोड़ रुपए की केन-बेतवा लिंक परियोजना के लिए केन्द्र सरकार 90 फीसदी और बाकी 10 फीसदी मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश सरकार वहन करेगी। ये परियोजना बुंदेलखंड की तकदीर बदलने वाली परियोजना साबित होगी।

अटल जी के सपने को साकार कर रहे पीएम मोदी- वीडी शर्मा
केन-बेतवा लिंक परियोजना को स्वीकृति मिलने पर खुशी जाहिर करते हुए बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि बुंदेलखंड की दो दशक पुरानी आस अब पूरी हो रही है। जिस सपने को भाजपा सरकार में ही पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी ने ने देखा और देश में 37 नदियों को आपस में जोड़कर जल संकट को दूर करने का बीड़ा उठाया था, उसमें से एक केन-बेतवा लिंक परियोजना को अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मूर्त रूप मिल गया है। उन्होंने कहा कि केन-बेतवा लिंक परियोजना के पूरे होने से बुंदेलखंड की प्यास बुझेगी। खेतों में फसलें लहलहाएंगी और मीलों दूर से पानी सिर पर लेकर आने वाली माताओं-बहनों को मुक्ति मिलेगी।

यह भी पढ़ें- Political Kisse: एक हार जिसने बदल दी शिवराज की किस्मत, बन गए सबसे लंबे कार्यकाल वाले मुख्यमंत्री

कांग्रेस पर बरसे वीडी शर्मा
इस दौरान बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने कांग्रेस पर जमकर हमला भी बोला। वीडी शर्मा ने कहा कि आजाद भारत में सबसे ज्यादा राजनीतिक रोटियां बुंदेलखंड के पिछड़ेपन पर ही सेकी गईं। लेकिन जिनके हाथों में सात दशक तक बुंदेलखंड की तकदीर की चाबी थी उन्होंने हर बार बुंदेलखंड के साथ छल किया। साहस की वीर गाथाओं वाला बुंदेलखंड पानी के समर में कई दशकों तक मात खाता रहा। पानी के अभाव में गांव उजड़ते गए और पलायन बुंदेलखंड की पहचान बन गया। बुंदेलखंड ने भयानक सूखे की मार झेली लेकिन कांग्रेस सरकारों ने नारों के अलावा कुछ नहीं दिया और पानी की समस्या बुन्देलखंड की नसीब बन गई।

यह भी पढ़ें- भाजपा नेता बोले- मेरा काम न करे ऐसा अफसर अबतक पैदा नहीं हुआ

केन-बेतवा परियोजना पर एक नजर..
- केन नदी से बेतवा नदी में पानी भेजा जाएगा
- 221 किमी. लंबी संपर्क नहर बनेगी जो झांसी के निकट बरूआ में बेतवा नदी में पानी पहुंचाएगी।
- केन-बेतवा लिंक प्रोजेक्ट से नॉन मानसून सीजन में मप्र को 1834 और उत्तर प्रदेश को 750 मिलियन क्यूबिक मीटर पानी मिल सकेगा।
- मध्यप्रदेश में बुंदेलखंड के छतरपुर, पन्ना, टीकमगढ़, निवाड़ी, दमोह, सागर और दतिया के साथ-साथ शिवपुरी, विदिशा और रायसेन सहित अन्य जिलों को भी मिलेगा।
- केन-बेतवा लिंक कार्य के पूरा हो जाने से 8 लाख 11 हजार हेक्टेयर में सिंचाई हो सकेगी।
- 41 लाख लोगों को सहज तौर पर पीने का पानी मिल पाएगा।
- उत्तर प्रदेश में बुंदेलखंड में आने वाले 2 लाख 52 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाईं और पेय जल की सुविधा मिलेगी।
- 103 मेगा वाट टन बिजली और 27 मेगावाट सौर ऊर्जा भी पैदा की जा सकेगी।
देखें वीडियो- नरसिंहपुर ग्राउंड रिपोर्ट- साख पर प्रहलाद पटेल और राव उदय प्रताप की साख

Story Loader