
कूल लुक के लिए यंगस्टर्स को भाया खादी का वेस्टर्न स्टाइल
भोपाल। जिस तेजी से खादी यंगस्टर्स के बीच पॉपुलर हो रही है, उसी तेजी से खादी के आउटफिट्स, फुटवियर्स और हैंडबैग्स में भी एक्सपेरिमेंट हो रहे हैं। यंगस्टर्स खादी में वेस्टर्न स्टाइल को काफी फॉलो कर रहे हैं, ऐसे में फैशन डिजाइनर्स भी खादी के मॉडर्न लुक को लोगों के सामने रख रहे हैं। खासकर क्रॉप, यॉक, पैपलॉन, लॉन्ग और बैल स्लीव्ज जैसे वेस्टर्न स्टाइल टॉप्स खादी फैब्रिक में खूब फब रहे हैं। ट्रेडिशनल फैब्रिक के साथ मॉडर्न डिजाइन का फ्यूजन खादी को समर फैशन के एक नए ऊंचाई पर ले जा रहा है।
एसेसरीज में भी है हिट
आउटफिट्स में हिट होने के बाद खादी फैशन एसेसरीज में भी छाया हुआ है। हैंड बैग्स में इस फैब्रिक को लेकर काफी एक्सपेरिमेंट हो रहे हैं। एसेसरीज के अलावा फुटवियर्स मे भी खादी अपनाई जा रही है। छोटे बच्चों को लपेटने के लिए भी खादी के कपड़े को इस्तेमाल में लाया जा रहा है।
देते हैं फ्रेश लुक
खादी फैब्रिक बेहद फ्रेश लुक देता है। ये आउटफिट वैदर के हिसाब से कम्फर्टेबल रहता है। साथ ही हैंडवोवन कॉटन खादी को इको फ्रैंडली बनाता है, जो बॉडी के लिए भी अच्छा है। समर को देखते हुए क्रॉप टॉप्स का भी चलन है। साथ ही बैल स्लीव्ज, काफ्तान और शट्र्स भी गल्र्स को काफी पसंद आ रही है। ये कैजुअल लुक के साथ-साथ प्रोफेशनल टच भी देती हैं। इसी कारण खादी का रूझान तेजी से बढ़ रहा है। खादी पर जरदोजी वर्क, गोटापत्ती वर्क और हैंडक्राफ्टेड ब्लॉक प्रिंट्स को भी शामिल किया जा रहा है।
देते हैं फ्रेश लुक
खादी फैब्रिक बेहद फ्रेश लुक देता है। ये आउटफिट वैदर के हिसाब से कम्फर्टेबल रहता है। साथ ही हैंडवोवन कॉटन खादी को इको फ्रैंडली बनाता है, जो बॉडी के लिए भी अच्छा है। समर को देखते हुए क्रॉप टॉप्स का भी चलन है। साथ ही बैल स्लीव्ज, काफ्तान और शट्र्स भी गल्र्स को काफी पसंद आ रही है। ये कैजुअल लुक के साथ-साथ प्रोफेशनल टच भी देती हैं। इसी कारण खादी का रूझान तेजी से बढ़ रहा है। खादी पर जरदोजी वर्क, गोटापत्ती वर्क और हैंडक्राफ्टेड ब्लॉक प्रिंट्स को भी शामिल किया जा रहा है।

Published on:
31 May 2018 06:41 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
