29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नए संगठन के लिए सिंधिया से भी सलाह, खंडेलवाल की मुलाकात ने बढ़ाई हलचल

MP BJP- मध्यप्रदेश में बीजेपी का कप्तान बदल चुका है और अब संगठन को नया रूप देने की कवायद चल रही है।

2 min read
Google source verification
Khandelwal met Scindia to seek advice for the new organization

Khandelwal met Scindia to seek advice for the new organization- image X

MP BJP- मध्यप्रदेश में बीजेपी का कप्तान बदल चुका है और अब संगठन को नया रूप देने की कवायद चल रही है। नई प्रदेश कार्यकारिणी के गठन के साथ ही पार्टी के अलग अलग मोर्चा, प्रको​ष्ठों में भी बदलाव किया जाना है। इसके लिए प्रदेशाध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने शुक्रवार को दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश और राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष से भेंट की थी। राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से वे पहले ही मुलाकात कर चुके हैं। शनिवार को प्रदेशाध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल दिल्ली में फिर प्रमुख नेताओं से मिले। उन्होंने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से भी भेंट कर संगठन के संबंध में बातचीत की जिससे प्रदेश बीजेपी में हलचल बढ़ गई।

बीजेपी का केंद्रीय नेतृत्व मध्यप्रदेश में संगठन में बड़े बदलाव का मन बना चुका है। पार्टी सूत्रों के अनुसार अब प्रदेश कार्यकारिणी में जमीनी नेताओं को ही जगह मिलेगी। इसके लिए प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल पर पूरा भरोसा जताते हुए कुछेक निर्देशों के मुताबिक उन्हें अपनी टीम बनाने को कह दिया गया है। प्रदेश अध्यक्ष इसके लिए पहले ही दिन से जुट भी गए हैं और लगातार दौरे कर कार्यकर्ताओं से लेकर पार्टी के शीर्ष केंद्रीय नेताओं से मुलाकातें कर रहे हैं।

बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्यसभा सांसद अरुण सिंह से भेंट

शनिवार को नई दिल्ली प्रवास के दौरान प्रदेशाध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्यसभा सांसद अरुण सिंह से भेंट की। वे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के आवास पर भी पहुंचे और सिंधिया से मिले। दोनों नेताओं ने प्रदेश संगठन के संबंध में चर्चा की। खास बात यह है कि इस मुलाकात की तस्वीर ज्योतिरादित्य सिंधिया और प्रदेशाध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल के साथ ही एमपी बीजेपी ने भी अपने एक्स हेंडल पर पोस्ट की। सिंधिया ने तो अपने ट्वीट में खासतौर पर इस बात का उल्लेख किया कि प्रदेशाध्यक्ष से संगठन से जुड़े विषयों पर आत्मीय बातचीत हुई।