
kinnar totke
भोपाल। इस बात को हर कोई जानता है कि हमारे समाज में ही एक समाज है जिसका नाम है किन्नर। यह एक ऐसा शब्द है, जो महिला और पुरूष दोनो में समावेश है। किन्नरों को भारतीय शास्त्र में बहुत ही महत्वपूर्ण माना गया है। शहर के ज्योतिषाचार्य पंडित जगदीश शर्मा बताते है कि शास्त्र में यह बात बहुत ही साफ तौर पर दर्शायी गई है, कि किन्नर की दुआ और बदुआ का मानव जीवन पर बहुत ही गहरा प्रभाव होता है। इसलिए भूलकर भी किन्नरों से बदुआ नहीं लेना चाहिए। इस बात का हमेशा ध्यान रखना चाहिए कि यदि किन्नर आपसे कुछ भी मांगने आये तो कभी भी खाली हाथ नहीं भेजना चाहिए। जानिए कुछ जरूरी बातें जिनको अपनाने के बाद आपके घर की गरीबी हमेशा के लिए दूर हो जाएगी.....
करें ये काम
- किन्नरों को दान देने से जीवन से गरीबी दूर होती है। किन्नरों की दुआओं से इंसान की परेशानी कम होती है और जीवन में सफलता मिलने की संभावनाएं अधिक होती है।
- अगर आपकी कुंडली में बुध दोष है तो ध्यान रखें कि किन्नरों को सामान और धन दान करे। ज्योतिष शास्त्र में किन्नर को बुध का कारक माना जाता है। किन्नर को दान देने से कुंडली में बुध मजबूत होता है तथा कार्यों में आ रही बाधा दूर होती है।
- जब भी किन्नर दिखे तो उसे श्रृंगार का सामान और धन का दान करें। उनके पैर को छूकर आशीर्वाद लें। उससे एक रुपए का सिक्का भी ले मांग कर उसे हमेशा अपने पास रखें। इस उपाय से सभी तरह की परेशानी दूर हो जाती हैं साथ ही घर में कभी भी पैसों की किल्लत नहीं होती है।
- किन्नरों की दुआएं बहुत असरदार होती है। ठीक उसी प्रकार इनकी बद्दुआएं भी बहुत असरदार होती है। इसीलिए कभी भी किन्नरों का अपमान नहीं करना चाहिए।
Published on:
18 Nov 2018 01:58 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
