
उज्जैन. प्रैक्टिकल परीक्षा के बाद एमपी बोर्ड की लिखित परीक्षा अब एक मार्च से शुरू होने वाली है। इसको लेकर सेंटर तक पहुंच मार्ग, आवागमन के साधन, परीक्षा केंद्र पर स्वास्थ्य, बिजली, पानी, फर्नीचर, सुरक्षा, शौचालय जैसी व्यवस्थाओं पर ज्यादा जोर दिया गया है। वैसे इस बार 10वीं, 12वीं एग्जाम रुल्स 2023 में कुछ संशोधन किए गए हैं। परीक्षा के ठीक पहले पत्रिका विद्यार्थियों व पालकों को इनसे अवगत करवा रहा है।
नए बदलाव के बाद इस बार परीक्षार्थियों को अतिरिक्त उत्तर पुस्तिकाएं नहीं दी जाएंगी। साथ ही इस बार उत्तर पुस्तिका पर बार कोड लगाया जाएगा। माध्यमिक शिक्षा मंडल के अनुसार एमपी बोर्ड की कक्षा 10 वीं की परीक्षा 1 मार्च तथा 12 वीं की परीक्षा 2 मार्च से शुरू होने वाली है।
32 पेज की होगी बार कोड वाली कॉपी- संशोधित नियम में परीक्षार्थियों को इस बार से अतिरिक्त उत्तर पुस्तिका (कॉपी) नहीं दी जाएगी। उत्तर पुस्तिकाओं की जांच में हो रही गड़बड़ी को रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है। मंडल ने 20 पेज की उत्तर पुस्तिका अब 32 पेज की कर दी है। मतलब परीक्षार्थियों को अब इतने पेज में ही अपने उत्तर लिखने होंगे। उत्तर पुस्तिकाओं में किसी तरह का बदलाव और फेरबदल न हो इसके लिए मुख्य उत्तर पुस्तिका पर बार कोड रहेगा।
32 पेज ही क्यों
मंडल ने तीन साल की कॉपियों को लेकर अध्ययन किया, जिसमें यह सामने आया कि किसी भी छात्र ने तीन से ज्यादा कॉपियां नहीं ली है। बता रहे हैं उत्तर पुस्तिका में 12 पेज एक्सट्रा होने से यह 4 अतिरिक्त कॉपियों के बराबर मानी जाएगी।
10वीं में तीन, 12वीं में एक विषय पर
बार कोड वाली उत्तर पुस्तिकाओं के लिए बोर्ड ने इसे पायलट प्रोजेक्ट के रूप में रखा है। इस बार 10वीं के तीन विषय तथा 12वीं के एक विषय की उत्तर पुस्तिका पर बार कोड होगा।
इन कॉपियों पर होगा बार कोड
1. कक्षा 10वीं के गणित, विज्ञान व सामाजिक विज्ञान विषय की उत्तर पुस्तिका पर बार कोड होगा।
2. कक्षा 12वीं में अंग्रेजी विषय की उत्तरपुस्तिकाओं में बारकोड लागू किया गया है।
Published on:
24 Feb 2023 12:43 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
