Phulera Gaon In Panchayat Web Series: पंचायत के नए सीजन (Panchayat Season3) के आते ही फुलेरा गांव एक बार फिर चर्चा में है। इस बार रिंकी के पानी की टंकी के पास चाय पीने और सचिव जी से अचानक मुलाकात के लिए नहीं, बल्कि इस बार फुलेरा की चर्चा ये है कि आखिर फुलेरा कहां है? असल में कैसा दिखता है? जहां पंचायत के हर नए सीजन की शूटिंग की जाती है। अगर आप भी जानना चाहते हैं फुलेरा गांव की हकीकत तो आपको बता दें कि पंचायत के हर नए सीजन में नजर आने वाला फुलेरा गांव वास्तव में यूपी के बलिया जिले का फुलेरा है ही नहीं। बल्कि ये एमपी के सीहोर जिले की महोड़िया ग्राम पंचायत (Mahodiya Gram panchayat) है। पंचायत वेबसीरिज से चर्चा में आए एमपी के इस महोड़िया ग्राम पंचायत में ही Panchayat Web Series के हर सीजन की शूटिंग हुई है।
आपको जानकर हैरानी होगी पंचायत वेब सीरीज में नजर आने वाला फुलेरा का तीन राज्यों से कनेक्शन है।
हम आपको बता चुके हैं कि पंचायत वेब सीरीज में दिखाई गई ग्राम पंचायत यूपी के बलिया जिले की 'फुलेरा' नहीं, बल्कि एमपी के सीहोर जिले की महोड़िया ग्राम पंचायत है।
इसी गांव में पंचायत सीजन 3 की पूरी शूटिंग हुई है। पंचायत की पूरी स्टार कास्ट और यूनिट दो महीने तक इसी गांव में शूटिंग के लिए रुकी थी।
Updated on:
31 May 2024 12:46 pm
Published on:
30 May 2024 04:01 pm