
स्कूल जाने से पहले जान लें ये नियम, व्यवस्थाओंं को लेकर निर्देश जारी
भोपाल. कोरोना काल के लंबे अंतराल के बाद सोमवार 20 सितंबर से मध्य प्रदेश के छोटे बच्चों के स्कूल एक बार फिर खुलने जा रहे है। इस संबंध में 9 सितंबर को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई बैठक में शासकीय और अशासकीय स्कूलों की कक्षाओं को दौबारा खोलने के संबंध में फैसला लिया गया था। हालांकि, कोरोना की तीसरी लहर का खतरा अभी बना हुआ है। इसी के चलते राज्य शिक्षा केंद्र की ओर से ने दिशा निर्देश जारी किए गए हैं, जिसमें बताया गया है कि स्कूलों में किस तरह से कक्षाएं संचालित की जा सकेंगी।
मध्य प्रदेश में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा 20 सितंबर सोमवार से कक्षा 1 से 12वीं तक की सभी शासकीय और गैर-शासकीय स्कूलों को खोलने का फैसला सुनाया है। इसके तहत विद्यार्थियों और शिक्षक एसओपी (SOP) एवं नियमों का अनिवार्य रूप से पालन करना होगा। इसके तहत 1 से लेकर 5वीं की प्राथमिक स्तर की कक्षाएं 50 फीसदी क्षमता के साथ खोलने की अनुमति दी गई है।
अभिभावकों का सेहमति पत्र जरूरी
इसके साथ ही, जारी फैसले के अनुसार, विद्यालय और छात्रावास में अभिभावकों की सहमति पत्र के बिना छात्रों को उपस्थित नहीं दी जाएगी। जिलों में स्कूलों, छात्रावास और आवासीय विद्यालयों को खोले जाने के संबंध में जिला आपदा प्रबंधन समिति की सहमति ली जाएगी। विद्यालयों और छात्रावासों में भारत सरकार और राज्य स्तर पर समय-समय पर जारी SOP और नियमों का पालन कराना होगा। विद्यार्थियों की ऑनलाइन कक्षाएं पहले की ही तह संचालित रखनी होगी। इसमें उन छात्रों को पढ़ाना होगा, जो 50 फीसदी स्कूल न आए हों। साथ ही, वो छात्र भी जो किसी कारणवश स्कूल न आ सकें।
राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का करना होगा पालन
-विगत शैक्षणिक सत्र में स्कूलों के बंद रहने के कारण कक्षा 2 के बच्चों में आए लर्निंग गेप को समाप्त करने के लिए शिक्षकों से अपेक्षा है कि, कक्षा 2 के बच्चों को भी आगामी निर्देश तक कक्षा एक के पाठ्यपुस्तक के अनुसार ही पढ़ाया जाएगा।
-28 सितंबर से 13 नवंबर तक कक्षा 4 के लिए दक्षता उन्नयन हिंदी, अंग्रेजी व गणित संपूर्ण दिवस पढ़ाए जाएंगे, जिसके तहत सुबह 10:30 से दोपहर 2 बजे तक दक्षता उन्नयन और दोपहर 2:30 बजे से 5:30 बजे तक NAS की तैयारी कराई जाएगी।
-दक्षता उन्नयन के लिए एक कालखंड बूस्टर डोज के रूप में सम्मिलित रहेगा। 16 जनवरी 22 से 16 अप्रैल 2022 तक वर्तमान कक्षा के लिए पाठ्यपुस्तक आधारित ऐड ग्रेट शिक्षण रहेगा।
शराबबंदी पर अपनी ही सरकार पर बरसी थी उमा भारती - देखें Video
Published on:
19 Sept 2021 06:55 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
