
भोपाल पुलिस कमिश्नर के लिए नए नाम की तलाश
भोपाल. भोपाल के पहले पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर जाना चाहते हैं. उन्होंने पुलिस मुख्यालय को प्रस्ताव भेजकर केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर भेजे जाने की इच्छा जताई है। पुलिस कमिश्नर के प्रस्ताव पर पुलिस मुख्यालय समीक्षा करने के बाद इसे मंत्रालय स्थित गृह विभाग भेज रहा है। गृह विभाग द्वारा मुख्यमंत्री को प्रस्ताव भेजकर उनकी मंजूरी मांगी जाएगी। इसी के साथ भोपाल पुलिस कमिश्नर के लिए नए नाम की तलाश शुरू हो गई है. करीब आधा दर्जन नामों की चर्चा चल रही है.
पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर का केंद्र में प्रतिनियुक्ति संबंधी प्रस्ताव राज्य की तरफ से डायरेक्टर ऑफ पर्सनल ट्रेनिंग के माध्यम से केंद्र सरकार को भेजा जाएगा। आवेदनों के इंडक्शन के बाद केंद्र में प्रतिनियुक्ति के आदेश जारी हो सकते हैं। केंद्र सरकार के पास इस समय सीआरपीएफ, बीएसएफ, आईटीबीपी एवं स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स में सीनियर रैंक के कई पद रिक्त हैं जहां भोपाल पुलिस कमिश्नर की जॉइनिंग हो सकती है। मकरंद देउस्कर 1997 बैच के आइपीएस अधिकारी हैं एवं अभी उनकी 10 साल की सेवा अवधि बची हुई है। इससे पहले वह मुख्यमंत्री कार्यालय में ओएसडी के पद पर तैनात थे।
भोपाल पुलिस कमिश्नर के पद के लिए इससे पहले आइपीएस अधिकारी योगेश चौधरी के नाम की चर्चा थी लेकिन हाल ही में उन्हें लोकायुक्त में पदस्थापना दी गई है। भोपाल सीपी के लिए चर्चा में आए अन्य नामों में स्टेट साइबर सेल हेड योगेश देशमुख, आइजी सीआइडी संजय तिवारी, पीएचक्यू में पदस्थ आइपीएस अधिकारी डॉ आशीष, आइजी इंटेलिजेंस अभय सिंह एवं वर्ष 2004 बैच के आइपीएस इरशाद वली का नाम शामिल है।
Published on:
06 Dec 2022 09:20 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
