17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दोगुने हो गए अस्थमा के मरीज, जानिए क्योें तेजी से बढ़ रहा ये खतरनाक रोग

जेपी व हमीदिया अस्पताल में आए अस्थमा, बुखार और खांसी के 3,857 मरीज, धूल के कारण ओपीडी में मरीज बढ़े, सर्दी के तीखे तेवर से भी समस्या

less than 1 minute read
Google source verification
asthama_1.png

भोपाल. शहर में अस्थमा के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं. हाल ही में कम हुए तापमान और धूल के कारण अस्पतालों में अस्थमा के मरीजों की संख्या करीब दोगुनी हो गई है. बुखार और खांसी के मरीज भी बढ़े हैं.

शहर में सुबह के समय न्यूनतम तापमान 10 डिग्री के करीब है। वहीं दोपहर तक यह 25 डिग्री तक पहुंच जाता है। ऐसे में लोगों को लापरवाही बरतना नुकसानदायक हो रहा है। साथ ही जगह-जगह चल रहे निर्माण कार्य के कारण धूल उड़ रही है। इसके चलते एलर्जी, अस्थमा, बुखार व खांसी जैसी बीमारियों के मरीज ओपीडी में दो गुने हो गए हैं। अकेले जेपी अस्पताल इन मरीजों की संख्या 400 तक पहुंच गई है। सोमवार को जेपी व हमीदिया अस्पताल में कुल 3,857 मरीज ओपीडी में आए। जेपी अस्पताल के अधीक्षक डा. राकेश श्रीवास्तव ने बताया कि लोग दिन में बिना गर्म कपड़ों के घर से निकल जाते हैं और ठंड की जकडऩ में आ जाते हैं।

उत्तरी सर्द हवाओं के कारण शहर में अच्छी खासी सर्दी पड़ने लगी है। अगले दो-तीन दिन मौसम का मिजाज इसी तरह रहने की संभावना है। शहर का न्यूनतम तापमान पिछले चार दिनों से 10 और 11 डिग्री के बीच बना हुआ है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले दो तीन दिन मौसम शुष्क रहने की संभावना है। ऐसे में चिकित्सक पर्याप्त सावधानी बरतने की सलाह दे रहे हैं. खासतौर पर सांस के मरीजों को बाहर नहीं निकलने या जरूरी होने पर मास्क लगाकर निकलने की बात कही गई है.