18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Krishna Name: बेटे को सौभाग्यशाली बनाएंगे ‘श्रीकृष्ण’ से जुड़े ये 10 नाम, चमकती रहेगी किस्मत

Krishna Name In Hindi: भगवान कृष्ण को कई नामों से पुकारा जाता है। ऐसे में भगवान के नाम पर आप अपने बेटे का नाम रखना चाहते हैं तो हम लेकर आएं हैं श्रीकृष्ण के नाम।

less than 1 minute read
Google source verification
Krishna name list

Krishna name list

Krishna Name In Hindi: हर कोई अपने बच्चे का नाम बेहद यूनीक और अलग रखना चाहता है। बच्चे का नाम प्यारा होने के साथ ही उसका मतलब भी अच्छा होना जरूरी है, क्योंकि नाम का असर बच्चे की पर्सनैलिटी पर होता है। श्री कृष्ण जन्‍माष्‍टमी, भगवान कृष्ण के जन्मदिवस (Krishna Janmashtami 2024) के रूप में अगर आपके घर में कोई नन्हा मेहमान आ रहा है तो आप भी सोच रहे होंगे कि नाम क्या रखें। तो परेशान मत होइए।

आज हम आप भगवान 'श्रीकृष्ण' से जुड़े कुछ ऐसे सुंदर और यूनिक नाम (Krishna name list) बताएंगे जो भगवान कृष्ण की ममता और नटखट स्वभाव को दर्शाता हो। तो चलिए जानते हैं….

नाम- ओनिश(Onish)
अर्थ: मन का स्‍वामी।

नाम- अप्रमेय
अर्थ: अनंत या बिलकुल भगवान श्रीकृष्‍ण की तरह

नाम- नंदन
अर्थ: नंदन का मतलब होता है 'नंद के पुत्र'। भगवान कृष्ण को नंद बाबा का पुत्र माना जाता है।

नाम- गोपाल
अर्थ: गोपाल का मतलब होता है 'गोपियों का पालक' या 'गायों का रक्षक'। यह नाम भगवान कृष्ण के गोपाल स्वरूप को दर्शाता है।

नाम- विष्णु
अर्थ: विष्णु का मतलब होता है 'पालक' या 'रक्षक'। भगवान कृष्ण भगवान विष्णु के अवतार हैं।

नाम- श्रीधर
अर्थ: श्रीधर का मतलब होता है 'श्री (लक्ष्मी) का धारण करने वाला'। यह नाम भगवान कृष्ण के श्रीधर रूप को दर्शाता है।

नाम- ईशान
अर्थ: भगवान कृष्ण का एक नाम

नाम- ज्योतिरात्य
अर्थ: सूर्य की तरह चमकने वाला।

नाम- केशव
अर्थ: लंबे काले बालों वाला।

नाम- नागर
अर्थ: सभ्य पुरुष