11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बड़ा तोहफा : रक्षाबंधन से पहले लाड़ली बहनों को मिल सकते हैं ज्यादा रुपए

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रक्षाबंधन से पहले आयोजित सम्मेलन में लाड़ली बहना योजना की राशि बढ़ाने का ऐलान कर सकते हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
ladli behna yojana

बड़ा तोहफा : रक्षाबंधन से पहले लाड़ली बहनों को मिल सकते हैं ज्यादा रुपए

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के मतदान में अब कुछ ही दिन शेष हैं। इसकी तैयारियां प्रदेश में जोर-शोर से चल रही हैं। ऐसे में प्रदेश की सत्ताधारी पार्टी भाजपा सत्ता की राह मजबूत करने के हर संभव प्रयास कर रही है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खुद लगातार अलग अलग जिलों के दौरे करके अहम घोषणाएं कर रहे हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का खास फोकस लाड़ली बहना योजना पर है। इसी बीच जानकारी सामने आई है कि, रक्षाबंधन से पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपनी लाड़ली बहनों को एक और तोहफा देने की तैयारी में है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आने वाली 26 अगस्त को लाड़ली बहना सम्मेलन में इसकी घोषणा कर सकते हैं।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विकास पर्व में कई लोकार्पण और भूमिपूजन किया है। इसी बीच कई योजनाएं भी लागू की है। सीएम शिवराज रक्षाबंधन के पहले प्रदेश की लाड़ली बहनों को तोहफा भी दे सकते हैं। 26 अगस्त को होने वाली लाड़ली बहना सम्मेलन को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने अफसर को दिशा-निर्देश दे चुके हैं। सीएम शिवराज सिंह ने वीडियो कांफ्रेंस करते हुए लाड़ली बहना सम्मेलन बुलाने की तैयारी की है। सम्मेलन में लाड़ली बहना योजना की राशि बढ़ाने की घोषणा कर सकते हैं। योजना में देने वाली राशि 1 हजार से 1250 रुपए होने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें- अजब फरमान ! इस गांव में नहीं जा सकते मुस्लिम और ईसाई, एंट्री पर लगा बैन, चौंका देगी वजह


सीएम शिवराज की घोषणा

आपको बता दें कि, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भविष्य में लाड़ली बहनों को 3000 प्रतिमाह देने तक का वादा किया है। इसके साथ ही, 1 हजार के बाद 1250, फिर 1506, फिर 1750, फिर 2006, फिर 2250 से 2500, फिर 2750, फिर 3000 प्रतिमाह करने की घोषणा कर सकते हैं।