
Ladli Behna Yojana: लाडली बहना योजना की इंस्टॉलमेंट राशि अक्सर चर्चा बनी रहती है। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से लेकर वर्तमान सीएम मोहन यादव भी कई बार लाड़ली बहना योजना की राशि बढ़ाने की बात कह चुके हैं, लेकिन राशि बढ़ने का इंतजार कर रहीं लाडली बहनों का इंतजार अब तक खत्म नहीं हुआ। इस बीच मध्य प्रदेश के एक और पूर्व मंत्री ने मोहन सरकार से मांग की है कि नये साल में लाडली बहनों को 2500-3000 रुपए दिए जाने चाहिए।
नए साल की शुरुआत मध्य प्रदेश के सियासी गलियारों में हलचल बढ़ाने लगी है। मोहन सरकार लगातार घोषणाएं कर रही है और कांग्रेस इन घोषणाओं पर ही निशाना साध रही है। विपक्ष के निशाने पर आई भाजपा पर पूर्व मंत्री पीसी शर्मा बीजेपी पर जमकर बरसे।
उन्होंने लाड़ली बहना योजना को लेकर भी सरकार को घेरा। पीसी शर्मा ने कहा कि नए साल 2025 में अगर सरकार 3 हजार रुपए नहीं दे पाई तो कम से कम 2500 रुपए तो लाडली बहनों को देना शुरू करे।
पीसी शर्मा ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि 3 हजार का कोई आता पता नहीं है। यह ठगी करने का काम सरकार ने किया है। घोषणावीर भाजपाइयों ने चुनाव के पहले 3 हजार देने की घोषणा की थी। जनता के पास न चेन बची है न तो चैन बचा है।
Updated on:
01 Jan 2025 10:16 am
Published on:
31 Dec 2024 02:51 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
