21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस दिन ‘लाड़ली बहनों’ के खाते में आएंगे 1250 रुपए, सामने आया बड़ा अपडेट

Ladli Behna Yojana: मध्यप्रदेश की लाड़ली बहनों को जून की इस तारीख को बड़ी खुशखबरी मिल सकती है।

2 min read
Google source verification
Ladli Behna Yojana (सोर्स: लाड़ली बहना योजना पोर्टल)

Ladli Behna Yojana (सोर्स: लाड़ली बहना योजना पोर्टल)

Ladli Behna Yojana: मध्यप्रदेश की सबसे चर्चित योजनाओं में से एक लाड़ली बहना योजना की 25वीं किस्त का महिलाओं को बेसब्री से इंतजार है। बता दें कि मध्यप्रदेश की बहनों की जिंदगी को आत्मनिर्भरता और सम्मान की दिशा में अग्रसर करने वाली लाड़ली बहना योजना ने दो वर्ष पूरे कर लिए है। योजना के बारे में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा थी कि हर माह 1250 रुपये की यह सहायता, बहनों के साथ रक्षाबंधन का संकल्प निभाने जैसा है। यह केवल राशि नहीं, बल्कि बहनों के सम्मान और विश्वास का प्रतीक है।

कब आएगी 25वीं किस्त

लाड़ली बहना योजना की जून महीने में 25वीं किस्त आएगी। इस बार 1.27 करोड़ बहनों के खाते में 1250 रुपए भेजे जाएंगे। इसके साथ ही 26 लाख से अधिक बहनों को सिलेंडर रिफिलिंग के लिए भी राशि दी जाएगी।

बता दें कि इस योजना की राशि हर महीने की 10 तारीख को ट्रांसफर की जाती है लेकिन अप्रैल 2025 से तारीख में बदलाव किया गया था। इस दौरान कैबिनेट बैठक में मोहन सरकार ने फैसला किया था कि वह प्रतिमाह 15 तारीख के आसपास बहनों के खाते में राशि भेजेगी। यही कारण था कि अप्रैल में 16 तारीख को 23वीं किस्त और 15 मई को 24वीं किस्त जारी की गई थी। अब 15 जून तक योजना की 25वीं किस्त आने का अनुमान है। हालांकि अभी फाइनल डेट सामने नहीं आई है।

ये भी पढ़ें: रोड एक्सीडेंट में जान बचाने वालों को सरकार देगी '25 हजार रुपए'

दिए जा चुके 1 करोड़ 27 लाख

बता दें कि अब तक इस योजना के अंतर्गत 1 करोड़ 27 लाख से अधिक महिलाओं के खातों में 35 हजार करोड़ रुपये से अधिक की राशि सीधे अंतरित की जा चुकी है। लाड़ली बहना योजना के साथ राज्य सरकार ने बहनों की रसोई में राहत पहुंचाने के लिए भी उल्लेखनीय पहल की है।

अब तक 26 लाख से अधिक महिलाओं को गैस रिफिलिंग के लिए 30 करोड़ 83 लाख रुपये की सहायता दी गई है। साथ ही, 56 लाख 83 हजार से अधिक बहनों को 341 करोड़ रुपये सामाजिक सुरक्षा पेंशन के रूप में प्रदान किए हैं।