24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘लाड़ली बहना’ को अब नहीं भटकने की जरूरत, फार्म भराने के लिए खुद आएगी गाड़ी

फॉर्म भरने के लिए इंटरनेट नेटवर्क नहीं तो बहनों को वाहनों से ले जाएंगे: सीएम

2 min read
Google source verification
new_project.png

Ladli Behna Yojana

भोपाल। मध्य प्रदेश में बेटियों को आगे बढ़ाने के लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने लाडली बहन योजना का शुभारंभ किया है, जो लाभार्थियों को हर महीने 1,000 रुपये की आर्थिक मदद देगी। ये राशि सीधे उनके बैंक खाते में जमा कराई जाएगी। सीएम ने कहा है कि लाड़ली बहना के आवेदन के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं है। गांव, शहर के वार्ड में ही ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी की जाएगी। जहां कनेक्टिविटी नहीं है, वहां से दूसरे गांव या कॉमन सर्विस सेंटर में बहनों को ले जाने की जरूरत पड़ती है तो वाहन की व्यवस्था शासन द्वारा की जाएगी।

25 मार्च से लगेंगे शिविर

सीएम ने रविवार को कहा कि आवेदन के लिए 25 मार्च से शिविर लगने लगेंगे। महिलाओं को आवेदन में अपना नाम, पति का नाम, मोबाइल नंबर आदि दर्ज कराने के अलावा तीन जरूरी जानकारी होनी चाहिए। आपकी या आपके परिवार की समग्र आइडी। आधार नंबर और समग्र में दर्ज आपका मोबाइल नंबर। यह जानकारी महिलाओं के पास है, तो उन्हें कोई दिक्कत नहीं होगी। आवेदन भरा जाएगा और उसके बाद ई-केवाईसी करवाई जाएगी। सीएम ने कहा कि योजना बहनों के सशक्तीकरण के लिए बनाई गई है। इसमें सबसे ज्यादा जरूरी आर्थिक सशक्तीकरण है। सभी गांव में कर्मचारी आएंगे औरफॉर्म भरवाएंगे।

कोई पैसा मांगे तो करें शिकायत

ई-केवाईसी के लिए कोई शुल्क नहीं लगेगा। शासन द्वारा 15 रुपए का भुगतान संबंधित कॉमन सर्विस सेंटर को किया जाएगा। यदि किसी बहन से कोई ई-केवाईसी के लिए पैसे मांगता है तो सीएम हेल्पलाइन 181 पर फोन कर शिकायत कर सकते हैं। ऐसे लोगों को जेल भिजवाया जाएगा। यदि बहनों को परेशानी होती है, तो मेरे भाई होने का मतलब ही क्या है। इसलिए निश्चिंत रहिए-परेशान मत होइए। अपने गांव, शहर में ही रहें। हमारी टीम आपसे संपर्क करेगी। शिविर में लाएगी। सारी औपचारिकता पूरी करवाएगी। ई-केवाईसी इसलिए कराई जा रही है, जिससे बहनों के खाते में ही पैसा जाए। बहनें निश्चिंत रहें, उनकी सारी चिंताएं हमारी हैं।

ऐसे करें ई-केवाईसी

लाडली बहना योजना का लाभ लेने के लिए केवाईसी करवाना जरूरी है. इसका कई तरीका है, जहां जाकर महिलाएं अपने दस्तावेजों को केवाईसी करवा सकती हैं. योजना का फायदा उठाने के लिए महिलाएं अपनी दस्तावेज को केवाईसी कराने के लिए लोक सेवा केंद्र पर जाकर, एमपी आनलाइन किस्योक या फिर कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर करवा सकती हैं. लाडली बहना योजना के ई केवाईसी करवाने के लिए महिलाओं के पास में अपनी समग्र आईडी, आधार कार्ड और मोबाइल नंबर होना अनिवार्य है।