
Ladli Behna Yojana
Ladli Behna Yojana 16th Installment: लाड़ली बहनों के लिए आज बहुत बड़ा दिन होने वाला है। मध्यप्रदेश राज्य में भी महिलाओं को आर्थिक रुप से सशक्त करने के लिए मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना है। इस योजना के तहत महिलाओं को हर महीने 1250 रुपए दिए जाते हैं।
सितंबर माह में प्रत्येक लाड़ली बहना को 1250 रुपए के हिसाब से 54 करोड़ 73 लाख 10 हजार 500 रुपये का भुगतान डिजिटल माध्यम से किया जाएगा। योजना का लाभ उठाने वालीं प्रदेश की 1.29 करोड़ बहनों को इसका बेसब्री से इंतजार है।
-1.29 करोड़ लाड़ली बहनों के खाते में मुख्यमंत्री 1574 करोड़ रुपए ट्रांसफर करेंगे।
-लाड़ली बहना योजना के तहत अब तक 24,499 करोड़ रुपए से अधिक का लाभ दिया है।
मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार के समय मई 2023 में लाड़ली बहना योजना शुरू की गई थी। लाड़ली बहना योजना 5 मार्च 2023 को शुरू की गई थी। जून के महीने से लाड़ली बहनों के खाते में एक- एक हजार रुपए आने लगे थे। शिवराज सरकार ने 1 हजार रुपए से इस योजना की शुरुआत की थी।
वहीं आज मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 9 सितंबर, सोमवार यानि आज सागर जिले के बीना में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं की राशि लाभार्थियों के खातों में जमा करेंगे। इनमें लाड़ली बहना योजना (MP Ladli Behna Yojana) की सितंबर महीने की राशि भी शामिल है।
– लाड़ली बहना के रुपए चेक करने के लिए सबसे पहले Ladli Behna Yojana की आधिकारिक वेबसाइट https://cmladlibahna.mp.gov.in/ पर विजिट करें।
-अब होम पेज ओपन होने के बाद दिए गए “आवेदन एवं भुगतान की स्थिति” के लिंक पर क्लिक कर करें।
-क्लिक करते ही नया वेब पेज ओपन होगा, इसमें आवेदन क्रमांक या अपनी सदस्य समग्र आईडी एंटर करके कैप्चा कोड सबमिट करें।
-अब दिए गए “ओटीपी भेजें” के विकल्प पर क्लिक करके ओटीपी डाले।
-ओटीपी डालते ही आपको अब तक के लाडली बहन योजना इंस्टॉलमेंट पेमेंट स्टेटस की जानकारी प्राप्त हो जाएगी।
अगर किसी महिला के खाते में लाडली बहना योजना के पैसे नहीं पहुंचते हैं तो ऐसी महिलाओं को सबसे पहले अपनी केवाईसी चेक करनी होगी, देखना होगा कि केवाईसी संबंधित सभी प्रक्रिया पूरी हुई हैं या फिर नहीं। महिलाएं सीएम हेल्पलाइन नंबर पर भी शिकायत कर सकती हैं।
Published on:
09 Sept 2024 12:44 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
