
प्रदेश के सीएम और लाड़ली बहनों के भाई शिवराज सिंह चौहान ने अब प्रदेश की बेटियों यानी अपनी भांजियों के लिए भी खुश खबरी दे दी है। दरअसल अब लाड़ली बहना योजना का लाभ लेने के लिए शादी-शुदा होना जरूरी नहीं। अब 21 साल की कुंवारी युवतियां भी इस योजना का लाभ ले सकेंगी। उनका नाम भी लाड़ली बहना योजना में जोड़ा जाएगा। तो अगर आप भी अविवाहित हैं और लाड़ली बहना योजना का लाभ लेना चाहती हैं, तो इस खबर को जरूर पढ़ लें, यहां हम आपको बता रहे हैं कहां और कैसे कर सकती हैं आवेदन, इन दस्तावेज की पड़ेगी जरूरत...
अब तक ये महिलाएं ही थीं योजना की पात्र आपको बता दें कि सीएम शिवराज सिंह चौहान की महत्वकांक्षी योजना लाड़ली बहना योजना की शुरुआत सीएम ने शादीशुदा महिलाओं के लिए शुरू की थी। इसकी पात्र महिलाओं के लिए पहली शर्त यही थी कि वे शादी शुदा हों और 21 साल की उम्र से लेकर 60 साल की उम्र की शादीशुदा महिलाओं के साथ ही, विधवा, परित्यक्तता, तलाकशुदा महिलाएं इसका लाभ ले सकती थीं। वहीं एक शर्त यह भी थी कि उनके परिवार की आय ढाई लाख रुपए सालाना से कम हो। इन शर्तों को पूरा करने वाली महिलाएं ही इस योजना का लाभ ले सकती थीं।
ऐसे करें आवेदन
लाडली बहना योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन नहीं होता है। आवेदन फॉर्म ग्राम पंचायत, वार्ड कार्यालय और कैंप स्थल पर मिलेंगे। इसके बाद कैंप स्थल, ग्राम पंचायत और वार्ड कार्यालय पर आवेदन फॉर्म की लाड़ली बहना पोर्टल की प्रविष्टि ली जाएगी। आवेदन फॉर्म के दौरान महिला का फोटा लिया जाएगा। वहीं, आवदेन फॉर्म की प्रविष्टि के बाद प्राप्त ऑनलाइन आवेदन क्रमांक को पावती में दर्ज करके आवेदक को दिए जाएंगे।
Updated on:
23 Sept 2023 12:58 pm
Published on:
23 Sept 2023 12:54 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
