30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लाड़ली बहनों के 250 के शगुन पर अड़ंगा, बीजेपी नेता ने 1500 रुपए देने पर जताया ऐतराज

Ladli Behna Yojana लाड़ली बहना योजना में सभी महिलाओं को 1500 रुपए देने पर ऐतराज जताया है।

2 min read
Google source verification
Ladli Behna Yojana Rakshabandhan Mohan Yadav Raghunandan Sharma

Ladli Behna Yojana Rakshabandhan Mohan Yadav Raghunandan Sharma

Ladli Behna Yojana Rakshabandhan Mohan Yadav Raghunandan Sharma मध्यप्रदेश में लाड़ली बहनों के शगुन पर नया अड़ंगा आता दिख रहा है। बीजेपी के एक बड़े नेता ने लाड़ली बहना योजना में सभी महिलाओं को 1500 रुपए देने पर ऐतराज जताया है। राज्य सरकार ने योजना की पात्र महिलाओं को रक्षाबंधन ​के मौके पर 250 रुपए अतिरिक्त राशि बतौर शगुन देने का ऐलान किया है। 10 अगस्त को महिलाओं के बैंक खातों में 1250 रुपए के स्थान पर 1500 रुपए डाले जाएंगे जिसे लेकर बीजेपी के वरिष्ठ नेता रघुनंदन शर्मा का बड़ा बयान सामने आया है।

पूर्व सासंद रघुनंदन शर्मा ने गैर हिंदू महिलाओं को 1500 रुपए दिए जाने पर ऐतराज जताया है। उनका कहना है कि जो रक्षाबंधन नहीं मनाती, ऐसी महिलाओं को लाड़ली बहना योजना में अतिरिक्त 250 रुपए देने का कोई औचित्य नहीं है।

यह भी पढ़ें : मुंबई की दूरी 2 सौ किमी घटा देगा 22 हजार करोड़ का यह नया ट्रेक

रघुनंदन शर्मा राज्य बीजेपी के सबसे वरिष्ठ नेताओं में शुमार हैं और प्राय: अपनी ही पार्टी और सरकार को खरी खरी भी सुनाते रहते हैं। अब उन्होंने रक्षाबंधन के 250 रुपए सभी महिलाओं को देने पर आपत्ति जताई है। रघुनंदन शर्मा के मुताबिक जो रक्षाबंधन मनाते हैं, उन्हें ही यह राशि दी जानी चाहिए। जो महिलाएं इस त्यौहार को नहीं मनाती हैं, उन्हें अतिरिक्त राशि देने का कोई मतलब नहीं।

यह भी पढ़ें : Heavy Rain Alert – चक्रवात से बढ़ा खतरा, जानिए 30, 31 जुलाई और 1 अगस्त को कहां होगी जोरदार बारिश

रघुनंदन शर्मा ने सीएम मोहन यादव को उदार बताते हुए कहा ​कि महिलाओं के प्रति उनकी सोच सकारात्मक है। लेकिन जिन लोगों के लिए रक्षाबंधन पर्व का कोई महत्व नहीं, जो इस पर्व का विरोध करते हैं, जो हिंदू पर्व नहीं मनाते हैं, ऐसे लोगों को अतिरिक्त राशि नहीं दी जानी चाहिए। यह गलत परिपाटी होगी जिसे रोका जाना चाहिए। उन्होंने सरकार से इस निर्णय पर पुनर्विचार करने को कहा।

रघुनंदन शर्मा के मुताबिक सीएम डॉ. मोहन यादव काफी संवेदनशील हैं। यही कारण है कि उन्होंने रक्षाबंधन पर लाड़ली बहना योजना में महिलाओं के लिए राशि में बढ़ोत्तरी की लेकिन रक्षाबंधन मनानेवाली बहनों को ही इसका लाभ मिलना चाहिए।