28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीएम मोहन यादव ने किया सिंंगल क्लिक, लाडली बहनाें के खाते में पहुंचे 1250 रुपए, नहीं आई राशि तो अभी करें ये काम…

प्रदेश की लाड़ली बहनों के खातों में बुधवार को लाड़ली बहना योजना की किस्त जमा करवाई जाएगी। इसके लिए प्रदेश के नए मुखिया डॉ. मोहन यादव 1,576 करोड़ रुपए अंतरित करेंगे। इसके साथ ही महिला सशक्तिकरण सप्ताह का शुभारंभ भी करेंगे, खाता कर लें चेक, देखें राशि आई या नहीं...

2 min read
Google source verification
ladli_behna_yojana_status.jpg

प्रदेश की लाड़ली बहनों के खातों में बुधवार को लाड़ली बहना योजना की किस्त जमा करवाई जाएगी। इसके लिए प्रदेश के नए मुखिया डॉ. मोहन यादव 1,576 करोड़ रुपए अंतरित करने सिंगल क्लिक कर दिया है। इसके साथ ही उन्होंने महिला सशक्तिकरण सप्ताह का शुभारंभ भी कर दिया है। यह सप्ताह 15 जनवरी तक मनाया जाएगा।

11 बजे लाड़ली बहनों के खाते में पहुंची राशि

लाड़ली बहनों के खातों में राशि अंतरित करने कार्यक्रम सुबह 11 बजे कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में शुरू हो गया है। इसमें सीएम ने सिंगल क्लिक के माध्यम से राशि लाड़ली बहनों के खातों में भेज दी है। जिनके खातों में राशि नहीं पहुंची है, उनकी किस्त शाम तक खाते में पहुंच जाएगी।

महिला सशक्तिकरण सप्ताह में होगा सम्मान

वहीं, महिला सशक्तिकरण सप्ताह के अंतर्गत जिला स्तर पर लाड़ली लक्ष्मी फ्रेंडली ग्राम पंचायतों, प्रतियोगी परीक्षाओं में चयनित बालिकाओं का सम्मान, उल्लेखनीय कार्य करने वाले शौर्य दल के सदस्यों को भी सम्मानित किया जाएगा। वहीं ऐसी बालिकाएं, जिनके द्वारा सूचना देकर स्वयं का बाल विवाह रुकवाया गया हो, उन्हें भी सम्मानित किया जाएगा। अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस 12 जनवरी के अवसर पर सभी संप्रेक्षण गृह, वनस्टाप सेंटर, स्वाधार गृह में योग दिवस पर सूर्य नमस्कार किया जाएगा।

गुड-बैड टच चित्रकला प्रतियोगिता

महिला हेल्पलाइन 181 और मुख्यमंत्री सशक्तिकरण योजना पर रेडियो पर चर्चा, समस्त जिलों के बाल गृहों में बच्चों को पाक्सो अधिनियम की जानकारी के साथ ही गुड टच-बैड टच विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता रखी गई है। वहीं विशेषज्ञों और पुलिस साइबर सेल के माध्यम से साइबर सुरक्षा विषय पर एक लघु फिल्म दिखाई जाएगी।

ये भी पढ़ें :सिंहस्थ-2028 की 4 साल पहले ही तैयारी शुरू, सीएम मोहन यादव 14 जनवरी को करेंगे अहम बैठक

ये भी पढ़ें : रामलला के दर्शन के लिए देश के कोने-कोने से चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, एमपी से दौड़ेेंगी हाई स्पीड स्लीपर वंदे भारत