
भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण लाडली बहना योजना का कुछ ही देर में आगाज होने जा रहा है। सीएम शिवराज सिंह चौहान 6 बजते ही जबलपुर में आयोजित किए जा रहे राज्यस्तरीय कार्यक्रम में इस योजना का शुभारंभ करेंगे। वे प्रदेश की सवा करोड़ लाडली बहनों के खाते में एक हजार रुपए ट्रांसफर करेंगे। इधर इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री तथा बीजेपी की फायर ब्रांड नेता उमा भारती अपने भाई और प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान पर लाड़-दुलार की बारिश करती नजर आईं। उन्होंने जहां भैया शिवराज को इस योजना के लिए आशीर्वाद दिया, बल्कि यह भी कहा कि 'मैं प्रदेश की पहली लाडली बहना बन गई हूं।' इस प्यार-दुलार को उन्होंने ट्वीटर पर शेयर भी किया।
मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने एक के बाद एक दो ट्वीट किए हैं। इनमें उन्होंने लिखा, 'मेरे घर के सामने यशस्वी सीएम शिवराज सिंह चौहान हर दिन आते हैं, लेकिन आज लाडली बहना योजना शुरू करने से पहले वे मरे घर पर आए और मैंने उनका अभिनंदन किया। उन्हें इस योजना के लिए मध्य प्रदेश की बहनों की ओर से शुभकामनाएं दीं और आशीर्वाद दिया। इस तरह मैं अब मध्य प्रदेश की पहली लाडली बहना बन गई हूं, सभी बहनें आज शिवराज जी पर आशीष की बरसात करें।'
यहां देखें Ladli Behna Yojana ka Live Telecast: सवा करोड़ लाडली बहनों के खाते में आज जमा होंगे 1000 रुपए, आपके खाते में पैसे आए या नहीं...यहां देखें लाइव अपडेट
Updated on:
10 Jun 2023 06:07 pm
Published on:
10 Jun 2023 06:04 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
