
Lakecity Bhopal is a cyber fraud hot spot
भोपाल. देशभर में साइबर फ्रॉड की शिकायतें बढ़ रहीं हैं. आमजन जहां ठगी के शिकार हो रहे हैं वहीं पुलिस भी इससे खासी परेशान हो गई है. पुलिस आर्थिक अपराधों में ही उलझती जा रही है जिससे गंभीर किस्म की आपराधिक वारदातों की जांच प्रभावित हो रही है. यूं तो सभी छोटे—बडे शहरों में ऐसी घटनाएं हो रहीं हैं पर मध्यप्रदेश की राजधनी भोपाल तो मानो साइबर फ्रॉड का गढ़ बन गया है.
यहां आनलाइन ठगी के केसेस की बाढ़ सी आ गई है. हाल ये है कि साइबर फ्रॉड के एक ही दिन में कई केस दर्ज हो रहे हैं. रविवार के दिन भी कुछ ऐसा ही हुआ जब जगह—जगह से ऐसी शिकायतें सामने आने लगीं. शहर में एक ही दिन में साइबर फ्रॉड की १० रिपोर्ट दर्ज की गई हैं। पुलिस के मुताबिक शहर के अनेक थानों में ऐसे मामले दर्ज हुए हैं।
टीटीनगर के तुलसी नगर निवासी विक्रांत गुर्जर को 23 सितंबर को दोपहर में साढ़े तीन बजे अज्ञात नंबर से फोन आया और पार्ट टाइम नौकरी दिलाने के बात कहकर 40 हजार जमा करा लिए। बाद में मोबाइल पर काल कर नौकरी के लिए और पैसा मांगने लगे। जब उनको अहसास हुआ कि वह ठगी का शिकार हो गए हैं तब उन्होंने थाने में अज्ञात पर एफआइआर कराई।
वहीं, कमला नगर थाने में नेहरू नगर में रहने वाले जयेश जैन की शिकायत पर अज्ञात मोबाइल धारक पर 52960 की धोखाधड़ी की एफआइआर दर्ज की है। कोलार में भी युवती को नौकरी दिलाने का झांसा देकर एक लाख निकाल लिए। बागसेवनिया में भी आशाराम नगर निवासी ऋषभ गुर्जर को प्रतीक सक्सेना नाम के युवक ने ऑनलाइन नौकरी लगवाने का झांसा देकर 32 800 रुपए ठग लिए।
Published on:
04 Oct 2021 08:01 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
