
Fastag KYC
भोपाल। यदि आपने अभी तक अपने फास्टैग केवायसी अपडेट नहीं कराया है तो 31 जनवरी आपके लिए आखिरी मौका है। रात 12 बजे तक केवायसी अपडेट करने से यदि आप चूक जाएंगे तो एक फरवरी से किसी भी टोल प्लाजा पर आपका फास्टैग काम नहीं करेगा। परिवहन विभाग एवं नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के संयुक्त फैसले के बाद देशभर में यह व्यवस्था बदलेगी। नई व्यवस्था के अंतर्गत आपको अपना केवायसी अपडेशन संबंधित बैंक में करना अनिवार्य किया है। इसके तहत फास्टैग पर मोबाइल नंबर वाहन रजिस्ट्रेशन नंबर एवं आधार नंबर दर्ज कराना है। यदि समय सीमा में कार्ड अपडेट नहीं कर पा रहे हैं तो घबराने जैसी भी बात नहीं है।
इन माध्यमों से करें अपनी समस्या का समाधान
वेबसाइट : Fastag.ihmcl.com पर अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से लॉगिन कर दिए गए ऑप्शन से केवाईसी करें।
एंड्राइड ऐप : आपने जिस भी कंपनी का फास्टैग जारी करवाया हुआ है। उसका वॉलेट एप अपने मोबाइल में डाउनलोड करें। फिर फास्टैग में दर्ज मोबाइल नंबर से लॉगिन कर मांगी गई जानकारी जमा करें।
ऑफलाइन : आप संबंधित बैंक या फिर टोल प्लाजा पर बने हेल्प काउंटर पर जाकर भी केवायसी अपडेट करवा सकते हैं।
1 मिनट की केवायसी प्रक्रिया
पहले से जारी फास्टैग को केवाईसी अपडेट करने के लिए आप अपने बैंकिंग एंड्रॉयड एप्लिकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं। कार्ड को स्कैन करने के बाद इस पर अपना आधार कार्ड बैंक खाता नंबर सहित वाहन नंबर दर्ज करते ही बैंक द्वारा आपके फास्टैग को केवाईसी अपडेट कर दिया जाएगा। 1 फरवरी के बाद ब्लॉक होने की स्थिति में भी आप अपने एंड्रॉयड एप्लिकेशन के जरिए इसे दोबारा एक्टिवेट करवा सकते हैं।
केंद्र सरकार की गाइडलाइन के अनुसार फास्टैग का सत्यापन कराना होगा। इससे यात्री सुरक्षा एवं टोल प्लाजा पर समय की बचत होगी।- अरविंद सक्सेना, अपर आयुक्त
ये होगी गाइडलाइन
● ब्लॉक होने की सूरत में अपने बैंक की मुख्य शाखा से करवा सकेंगे रिएक्टिवेट
● बैंक खाता नंबर, आधार कार्ड और वाहन नंबर के साथ जारी हो रहे नए कार्ड
● एक वाहन के लिए एक कार्ड ही सक्रिय रहेगा।
● कार्ड खराब होने पर ही आप अपने संबंधित जारीकर्ता बैंक से स्टिकर बदलने के लिए अनुरोध कर सकते हैं।
● कार्ड रिचार्ज करने के लिए अब मोबाइल वॉलेट ऐप का भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
● आप एक फास्टैग खाते से दूसरे फास्टैग खाते में राशि ट्रांसफर नहीं कर सकते।
● कार्ड ब्लॉक होने पर शेष राशि लेप्स हो जाएगी।
Published on:
31 Jan 2024 10:55 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
