
मध्य प्रदेश सरकार ने युवाओं को स्टायपेंड पर रोजगार देने की पहल की है. इसके लिए आवेदन शुरू हो गया है.
भोपाल. मध्य प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना शुरू की है. इसके तहत युवाओं के जोश और जुनून का इस्तेमाल लोगों को शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए किया जाएगा. मुख्यमंत्री इंटर्नशिप योजना के तहत हर ब्लॉक में 15 युवा तैनात किए जाएंगे. इन युवाओं को शासन की ओर से स्टायपेंड दिया जाएगा.
4695 युवाओं की होगी नियुक्तिः मुख्यमंत्री इंटर्नशिप योजना के तहत 4695 युवाओं की नियुक्ति की जाएगी. इसके लिए बीते सात दिसंबर से MPONLINE पोर्टल के जरिये आवेदन शुरू हो गए हैं. कोई भी 18 से 29 साल का युवा इसके लिए आवेदन कर सकता है. इस योजना को शुरू करने का मकसद युवाओं को जनकल्याणकारी योजनाओं की जमीनी कार्य अनुभव देना. साथ ही मिशन मॉडल में शासन की योजनाओं का लाभ आम लोगों तक पहुंचाना है.
यह है अर्हता और इतना मिलेगा स्टायपेंडः इस योजना में चयन के लिए पिछले दो वर्ष के भीतर स्नातक या स्नातकोत्तर पास करना जरूरी होगा. चयन के बाद प्रत्येक इंटर्न को आठ हजार रुपये महीने स्टायपेंड दिया जाएगा.
आवेदन के लिए एक पखवाड़े का ही मौकाः मुख्यमंत्री इंटर्नशिप योजना के आवेदन के लिए एक पखवाड़े का ही मौका है. इस योजना के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 21 दिसंबर 2022 है.
ऐसे करें आवेदनः इस योजना में काम के लिए ऐसे आवेदन करना होगा
1. www.mponline.gov.in पोर्टल पर जाएं
2. नई योजनाओं में मुख्यमंत्री इंटर्नशिप योजना पर क्लिक करें
3. इस पर एमपी ईसर्विस पोर्टल खुल जाएगा, वेंडर/ सिटिजन लॉगइन पंजीकरण पर क्लिक करें
4. रजिस्टर सिटिजन पर क्लिक कर, सभी डिटेल भरें
5. रजिस्ट्रेशन के बाद फॉर्म फिलअप करें
Published on:
08 Dec 2022 03:36 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
