1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नई शॉट गन रेंज का शुभारंभ, ISSF अध्यक्ष लुचियानों रॉसी ने साधा पहला निशाना, देखें वीडियो

नव निर्मित शॉट गन रेंज का शुभारंभ आईएसएसएफ अध्यक्ष लुचियानों रॉसी ने पहला शॉट फायर कर किया, इस अवसर पर खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया और एनआरएआई अध्यक्ष रनिन्दर सिंह भी उपस्थित रहे।

2 min read
Google source verification
नई शॉट गन रेंज का शुभारंभ, ISSF अध्यक्ष लुचियानों रॉसी ने साधा पहला निशाना, देखें वीडियो

नई शॉट गन रेंज का शुभारंभ, ISSF अध्यक्ष लुचियानों रॉसी ने साधा पहला निशाना, देखें वीडियो

भोपाल. मध्यप्रदेश राज्य शूटिंग अकादमी ऑफ एक्सीलेंस में शनिवार को नव निर्मित शॉट गन रेंज का शुभारंभ हुआ, जिसकी शुरुआत आईएसएसएफ अध्यक्ष लुचियानों रॉसी ने पहला शॉट फायर कर की, इस अवसर पर खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया और एनआरएआई अध्यक्ष रनिन्दर सिंह भी उपस्थित रहे। वहीं शूटिंग आकदमी में खेली जा रही आईएसएसएफ विश्वकप में स्टार शूटर मनु भाकर ने भारत के लिए छठवां पदक जीता।

मप्र राज्य शूटिंग अकादमी में खेली जा रही आईएसएसएफ विश्वकप में ओलंपियन और स्टार शूटर मनु भाकर ने भारत के लिए छठवां पदक जीता। महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल में मनु ने कांस्य पदक हासिल किया। वहीं चीन ने टूर्नामेंट में अपना दबदबा जारी रखा है और छह स्वर्ण पदक जीत लिए हैं।

महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल में दो भारतीयों ने रैंकिंग राउंड में जगह बनाई थी। इसमें मनु ने दूसरे रैपिड-फायर राउंड में 584 के स्कोर के साथ तीसरा स्थान पाया। जबकि ईशा सिंह ने 581 के स्कोर के साथ सातवां स्थान हासिल किया। स्वर्ण पदक जर्मनी की डोरेन वेनेकैंप ने जीता। जबकि रजत पदक चीन की डू जय़िू ने जीता।

चीन को मिले दस पदक
चीन के पास विश्व कप में 10 पदक हैं। इसमें छह स्वर्ण, दो रजत और कांस्य पदक हैं। भारत एक स्वर्ण, एक रजत और चार कांस्य पदक के साथ दूसरे स्थान पर है। जर्मनी एक स्वर्ण और एक रजत के साथ तीसरे जबकि हंगरी दो रजत पदक के साथ चौथे स्थान पर है।

भोपाल के ऐश्वर्य नहीं जीत पाए पदक, चौथे स्थान रहे
भोपालवासियों को शनिवार को मप्र के ओलंपियन शूटर ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर से पदक की उम्मीद थी लेकिन वो चौथे स्थान पर रहे। कांस्य पदक के मुकाबले में उन्हें स्विजरलैंड के 3पी विशेषज्ञ जेन लोचबिहलर ने हराया। चाइना के डू लिंशु ने हंगरी के इस्तवान पेनी को 16-10 से हराकर स्वर्ण पदक जीता।