18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ठगी से बचने के लिए ज्योतिषी के इन नियमों के जरूर सीखें, कभी नहीं खाएंगे धोखा

ज्योतिष के प्रति अंधविश्वास को मिटाने की पहल, ठगी से कर रहीं सावधान

2 min read
Google source verification
Astrology

Astrology

भोपाल। आधा अधूरा ज्ञान लेकर भविष्यवाणी करने वालों ने अंधविश्वास को बढ़ावा दिया। ऐसे में ज्योतिष विद्या को सही ढंग से सिखाने शहर में पहल हुई है। ये पहल कुछ महिलाओं ने मिलकर की है। इस विद्या की बारीकियां बता ये नए महिला ज्योतिष तैयार कर रही हैं। ये गुर करीब एक दर्जन महिलाओं को सिखाएं जा रहे हैं। ज्योतिष लोगों को उचित मार्गदर्शन देता है, ताकि लोग सही दिशा में कार्य कर सके। इस क्षेत्र में यूं तो पहले से ही पुरुषों का वर्चस्व रहा है, लेकिन बदलते समय के साथ-साथ धीरे-धीरे महिलाएं भी इस क्षेत्र में किस्मत आजमाने लगी है, अब कई महिला ज्योतिषी भी इस क्षेत्र में कार्यरत है। न्यू विजन एस्ट्रोलॉजी ग्रुप कई महिलाओं को नि:शुल्क ज्योतिष प्रशिक्षण देकर नए महिला ज्योतिषी तैयार कर रहा है।

लग रहीं क्लासेस

सर्वधर्म सी सेक्टर कोलार रोड पर ज्योतिष क्लासेस चल रही हैं। महिलाओं को वैदिक ज्योतिष, अध्यात्मिक ज्योतिष, कर्मकांड, पूजा पाठ, योग , स्वास्थ्य के लिए हिलिंग, हस्त रेखा, अंक ज्योतिष का प्रशिक्षण दिया जाता है।

ताकि महिलाओं को मिले मार्गदर्शन

ग्रुप की संचालिका ज्योतिषी अंजना गुप्ता ने बताया कि हमारा उद्देश्य है कि महिलाएं भी इस क्षेत्र में आगे आए। ज्योतिष पर आज भी लोगों को काफी भरोसा है, और इस विद्या के जरिए कई लोगों के बिगड़े काम बनते हैं। इस विद्या के जरिए महिलाओं को स्वरोजगार मिले साथ ही समाज में उचित सम्मान मिले, इसके लिए हमारी संस्था कार्य कर रही है। जागरूकता कार्यक्रम भी हुए हैं।

ठगी से बचने की भी सीख

वर्तमान में ऐसे कई मामले आए जहां लोग ढोंगी बाबाओं की ठगी का शिकार बने। इसे सिखाने के पीछे इस ठगी से बचाना भी मुख्य उद्देश्य से है। आमतौर पर महिलाएं महिला ज्योतिष को खुलकर अपनी बात बता सकती है, और अपनी समस्याओं का समाधान करा सकती है। समय-समय पर कार्यशालाएं और महिला सम्मेलन भी हो रहे हैं।