12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ट्रेन टिकट बुकिंग के लिए IRCTC अकाउंट को आधार से कर लें लिंक, ये है आसान तरीका

अब एक महीने में 24 ट्रेन टिकट आईआरसीटीसी की वेबसाइट और एप पर बुक कर सकते हैं....

2 min read
Google source verification
irctc1-1643051150.jpg

IRCTC

भोपाल। अगर आप ट्रेन सफर करते हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है। आईआरसीटीसी ने ट्रेन टिकट बुकिंग के नियमों में बदलाव कर दिया है। आईआरसीटीसी से टिकट बुक करने वालों को बड़ी सुविधा मिल रही है। इस नए नियम के अनुसार, अब आप एक महीने में पहले से ज्यादा टिकट बुक कर सकते हैं। अगर IRCTC अकाउंट यूजर आईडी व्‍यक्ति के आधार से जुड़ा है तो वो व्‍यक्ति अब एक महीने में 24 ट्रेन टिकट आईआरसीटीसी की वेबसाइट और एप पर बुक कर सकता है।

आधार लिंक न होने पर सिर्फ 12 टिकट ही ऑनलाइन खरीदे जा सकेंगे। बता दें कि अब तक, इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) ने ऐसे लोगों को एक महीने में छह टिकट बुक करने की अनुमति दी थी, जिनका अकांउट आधार से लिंक नहीं है। आधार लिंक वाले अकाउंट से हर महीने 12 टिकट बुक किए जा सकते थे।

ऐसे करें आधार से लिंक

1. इसके लिए सबसे पहले IRCTC की आधिकारिक ई-टिकटिंग वेबसाइट irctc.co.in पर जाएं.
2. अब यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर लॉग इन कर लें.
3. अब होम पेज पर दिख रहे ' My Account section' पर जाकर 'Aadhaar KYC' पर क्लिक करें.
4. इसके बाद अगले पेज पर अपना आधार नंबर डालें और 'Send OTP' पर क्लिक करें.
5. अब आपके Aadhaar Card के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा. इस ओटीपी को दर्ज करें और वैरिफिकेशन करें.
6. आधार से संबंधित जानकारी देखने के बाद नीचे लिखे 'Verify' पर क्लिक करें.
7. इसके बाद आपके मोबाइल पर मैसेज आएगा कि KYC डिटेल को सफलतापूर्वक अपडेट कर लिया गया है.

प्रोफाइल का आधार से वैरिफाई होना जरूरी

टिकट बुक करने के लिए एक पैसेंजर का प्रोफाइल आधार से वैरिफाई होना बहुत जरूरी है. मास्टर लिस्ट के अंतर्गत 'My Profile' टैब में दिया गया है. टिकट बुकिंग से पहले यहां पैसेंजर का नाम और आधार कार्ड डिटेल देकर मास्टर लिस्ट को अपडेट कर लें।