22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IRCTC से टिकट करते हैं तो जान लें, अब यात्रियों को मिलने वाला है बड़ा फायदा

अब यात्रियों को एक महीने के अंदर 12 टिकट बुक करने की परमीशन मिल सकेगी.....

2 min read
Google source verification
indian_railway_patrika_news_7079786_835x547-m_7157907_835x547-m_1.jpg

IRCTC

भोपाल। अगर आप आने वाले दिनों में ट्रेन से सफर करने का सोच रहे है तो ये आपके लिए काम की खबर है। जानकारी के लिए बता दें कि IRCTC नया बदलाव लेकर आई है। अब यात्रियों को एक महीने के अंदर 12 टिकट बुक करने की परमीशन मिल सकेगी। इससे पहले केवल 6 टिकट बुक करने का ऑप्शन मिलता था। बता दें इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल के जरिए यात्रियों को इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि, आईआरसीटीसी के यूजर अब अपने आधार नंबर के माध्यम से खुद को वेरिफाई कर सकते हैं.'


जानिए IRCTC अकाउंट को अपने Aadhaar से कैसे लिंक करें

- अपने अकाउंट से आधार को लिंक करने के लिए सबसे पहले आपको IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट http://irctc.co.in पर जाना होगा.

- सभी जरूरी जानकारियां को भरते हुए साइन इन करें.

- अब आपको माई अकाउंट के ऑप्शन पर क्लिक करते हुए लिंक योर आधार के विकल्‍प को चुनें.

-अगले स्टेप में आपको आधार कार्ड में जो आपका नाम है, उसे दर्ज करना है. साथ ही अलग-अलग बॉक्स में आधार नंबर और वर्चुअल आईडी दर्ज करें. और चेक बॉक्स में जाकर सेंड ओटीपी के विकल्प को चुनें.

- इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी मिलेगा, जिसे आपको दर्ज करते हुए वेरिफाई ओटीपी को चुनना है.

- केवाईसी पूरी हो जाने के बाद आपका आधार IRCTC खाते से लिंक हो जाएगा.

- इसके बाद आपको स्क्रीन पर कंफर्मेशन लिंक भी मिल जाएगा.

- अब आपको लॉग आउट करके फिर से IRCTC की वेबसाइट पर लॉग-इन करना होगा.

- अब अपना आधार, केवाईसी स्टेटस चेक करने के लिए IRCTC की वेबसाइट पर माई अकाउंट ऑप्शन के माध्यम से लिंक योर आधार लिंक पर जाकर क्लिक करें.

यात्री बुक करा सकते हैं 12 टिकट

- आधार को IRCTC अकाउंट से लिंक होने के बाद लॉग आउट करके और फिर से लॉग इन करना है.

- अब आपको ट्रेन की टिकट बुक करने के लिए पेमेंट के ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा.

- अब यात्रा करने के लिए क्लास और सीट समेत सभी चीजों को चुनना होगा. जैसे ही प्रोसेस पूरा होगा, अब आप इनपुट पेज पर जाएंगे और वहां पर आपको यात्रियों की जानकारी भरनी होगी.

-आखिर में IRCTC की सेव लिस्ट से यात्री सेलेक्ट हो जाएंगे, और पेमेंट करते हुए प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.