
Liquor Ban:मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरों में बहुत शराब बंदी (Liquor Ban) लागू हो सकती है। ऐसा कहना है मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव का जिन्होंने आज मीडिया से बात करते हुए कहा कि 'हमारी सरकार सोच रही है कि हमें अपने धार्मिक शहरों पर अपनी नीति में संशोधन करना चाहिए और धार्मिक शहरों से शराब पर प्रतिबंध लगाने की दिशा में आगे बढ़ना चाहिए।' बता दें कि, मध्य प्रदेश ऐसा पहला राज्य नहीं है जहां धार्मिक नगरों में शराब बंदी (Liquor Ban) करने की बात की जा रही है। इससे पहले उत्तर प्रदेश और बिहार ये काम कर चुके है।
सीएम मोहन यादव ने सोमवार को अपने बयान में कहा कि 'हमारी सरकार गंभीरता से सोच रही है कि 'हमें अपनी नीति में संशोधन करते हुए धार्मिक नगरों में शराब बंदी लागू करने की तैयारी कर रही है।' उन्होंने कहा कि 'धार्मिक माहौल को लेकर लोगों की शिकायतों का समाधान करने के लिए ये कदम उठाया जा रहा है। हम इस मामले में गंभीर हैं और जल्द ही इस संबंध में निर्णय लेंगे।
सीएम ने कहा कि 'शराब केवल धार्मिक क्षेत्रों और मंदिर क्षेत्रों के बाहर वाले क्षेत्र में ही बेची जा सकेगी। इस मामले में सभी साधू-संतों से भी सुझाव लिया गया है।' बता दें कि काफी समय से राज्य की धार्मिक नगरियों में शराब को बैन किए जाने की मांग की जा रही थी। अब सभी सुझावों और चर्चाओं के बाद मध्य प्रदेश की सरकार धार्मिक शहरों में शराब बंदी की तैयारी कर रही है।
Published on:
13 Jan 2025 01:36 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
