28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

500 रूपए बचाने के चक्कर में रईसजादों की शराब पार्टी में पड़ा खलल, जानिए पूरा मामला

रात 3 बजे नशे में झूमते मिले 10 से ज्यादा लड़के-लड़कियां..कोई डॉक्टर, कोई बिजनेसमैन तो कोई लॉयर का बेटा...

2 min read
Google source verification
party.jpg

भोपाल. मध्यप्रदेश में शराब पार्टी के लिए लाइसेंस नीति को लागू किया गया है जिसमें घर में शराब पार्टी करने के लिए 500 रुपए फीस निर्धारित की गई है। हालांकि इसे लेकर विवाद मचा हुआ है पर इसी बीच जबलपुर में बिना लाइसेंस लिए शराब पार्टी करना रईसजादों को महंगा पड़ गया। तेज आवाज में म्यूजिक पर शराब के नशे में अपार्टमेंट में झूम रहे युवक-युवतियों की पार्टी में पुलिस बिन बुलाई मेहमान बन गई और दबिश देकर 10 से ज्यादा लड़के-लड़कियों को अरेस्ट किया।

रात 3 बजे नशे में झूमते मिले लड़के-लड़कियां
जबलपुर के रितिक अपार्टमेंट में बीती रात करीब 3 बजे तेज आवाज में म्यूजिक बज रहा था जिसकी शिकायत स्थानीय रहवासियों ने पुलिस को दी थी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जब अपार्टमेंट के अंदर जाकर देखा तो हैरान रह गई। एक रूम को पूरी तरह से बार की तरह बनाया गया था, जहां महंगी शराब रखी हुई थी और शराब के नशे में धुत होकर लड़के-लड़कियां तेज म्यूजिक पर झूम रहे थे। जो युवक-युवतियां अपार्टमेंट में शराब पार्टी कर रहे थे उन्होंने पार्टी के लिए लाइसेंस नहीं लिया था और शुरुआत में तो उन्होंने अपने अपने रसूख का इस्तेमाल करते हुए पुलिस से बहस भी की। किसी ने खुद को डॉक्टर का बेटा बताया तो किसी ने खुद को बिजनेसमैन का..कोई बोला वो रिटायर्ड पुलिस ऑफिसर का तो कोई लॉयर का लेकिन पुलिस ने किसी की एक नहीं सुनी और सभी को पकड़कर थाने ले गई।

देखें वीडियो-

शराब पार्टी के लिए आबकारी विभाग से लाइसेंस लेना जरूरी
बता दें कि घर में शराब पार्टी के लिए आबकारी विभाग से लाइसेंस लेना जरुरी है। विभाग ने इसका आदेश बीते दिनों निकाला था जिस पर बहस छिड़ी हुई है। आबकारी विभाग ने 3 तरह के लाइसेंस की प्रोसेस ऑनलाइन शुरू की है। इसमें शादी, जन्मदिन और एनिवर्सरी शामिल है। इसके लिए एक 8 कॉलम का फॉर्म है। इसे भरने के बाद आपको शराब का लाइसेंस आसानी से मिल जाएगा और पार्टी में पुलिस व आबकारी विभाग के छापे की आशंका नहीं रहेगी। जो आदेश निकाला गया है उसमें घर में शराब पार्टी के लिए 500 रुपए..मैरिज गार्डन और हॉल के लिए 5 हजार रुपए और रेस्तरां के लिए 10 हजार रुपए फीस तय की गई है।

देखें वीडियो-