
भोपाल . सोने के भाव में ( gold rate in Bhopal ) गुरूवार को 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम में करीब 200 रुपये की बढ़त दर्ज हुई। वहीं चांदी की कीमत ( silver rate in bhopal ) में 1,000 रुपये प्रति किलो. की बढ़ोत्तरी हुई । भोपाल सर्राफा बाजार के अनुसार वैश्विक बाजारों के मजबूत रुख के बीच स्थानीय आभूषण विनिर्माताओं की (शेयरों की बड़ी संख्या में खरीददारी ) लिवाली बढ़ने से भोपाल सर्राफा बाजार में सोने की बढ़त में बदलाव ( silver rates jumps ) देख गया।
भोपाल सर्राफा बाजार के अनुसार 8 अगस्त को सोना ( gold rate ) 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोना 37,910 रुपये और 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोना 36,100 रुपये रहा। वहीं पिछले बाजार से आज के भाव में करीब 200 रुपये की बढ़त दर्ज हुई है। यह बढ़त पिछले एक हफ्ते में सबसे अधिक है।
वहीं, औद्योगिक इकाइयों तथा सिक्का विनिर्माताओं का उठाव बढ़ने से चांदी ( silver rate ) में करीब 1,000 रुपये की तेजी के साथ 47,900 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंचा। भोपाल सर्राफा बाजार ( gold and silver price ) का अनुमान है कि आने वाले कुछ महीनों सोने के भाव में तेजी आयेगी और चांदी का का मूल्य प्रति किलोग्राम सामान्य रहेगा।
भोपाल में सोने की दर
वजन_______22 कैरेट सोना_______24 कैरेट सोना
1 ग्राम_______3,610.00 रुपए_______3,791.00 रुपए
2 ग्राम_______7,220.00 रुपए_______7,582.00 रुपए
4 ग्राम_______14,440.00 रुपए_______15,164.00 रुपए
8 ग्राम_______28,880.00 रुपए_______30,328.00 रुपए
10 ग्राम_______36,100.00 रुपए_______37,910.00 रुपए
भोपाल में चांदी की दर - ( Bhopal Silver Price )
Weight_______Silver
1 Gram_______INR 47.90
5 Grams_______INR 239.50
25 Grams_______INR 1,197.50
50 Grams_______INR 2,395.00
1 Kilogram_______INR 47,900.00
MUST READ : रक्षाबंधन स्पेशल : चल रही हैं 12 नई ट्रेन, अगर नहीं मिल रहा टिकट तो इनमें कर सकते हैं बुकिंग
एक्सपर्ट की सलाह
अधिकतर जानकार इस हफ्ते सोने, चांदी के भाव (Silver Price) में तेजी के संकेत दे रहे हैं। हालांकि आज 8 अगस्त को तेजी रहेगी या मंदी इस पर एक्सपर्ट की राय अलग-अलग है। इंटरनेशनल मार्केट में सोने का भाव में सबसे बड़ी बढ़त मंहगाई का संकते है। चांदी के भाव में 1000 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी हुई है। एक्सपर्ट की माने तो अभी सोना-चांदी के भाव में ज्यादा अंतर नहीं आने वाला। हालांकि त्योहार के समय सोने का भाव बढ़ने की उम्मीद है।
Published on:
08 Aug 2019 12:27 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
