30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी में सात सीटों पर वोटिंग खत्म, 63 फीसदी से ज्यादा मतदान, बैतूल में पड़े बंपर वोट

LIVE UPDATE: हर लोकसभा क्षेत्र का ताजा अपडेट लोकसभा वार जानें कितने बजे तक हुआ कितना मतदान किस लोकसभा सीट पर कितने उम्मीदवार

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Pawan Tiwari

May 06, 2019

voting

भोपाल.लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के लिए वोटिंग खत्म हो गई है। पांचवें चरण में देश के 7 राज्यों की 51 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। पांचवें चरण में जिन 51 सीटों पर मतदान है, 2014 में भाजपा ने उनमें से 39 पर जीत हासिल की थी। कांग्रेस को सिर्फ 2 सीटें मिली थीं। वहीं, मध्यप्रदेश की सात लोकसभा सीटों पर भी वोटिंग संपन्न हो गई है। इन सभी सातों सीटों पर 2014 में भाजपा को जीत मिली थी। मध्यप्रदेश में लोकसभा की 29 सीटें हैं। ये मध्यप्रदेश में वोटिंग का दूसरा चरण है, जबकि देश का पांचवा चरण है।


एमपी की इन सीटों पर हो रही है वोटिंग
टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा, होशंगाबाद और बैतूल सीट में वोटिंग खत्म हो गई है। सात में से एक सीट SC और एक सीट ST के लिए आरक्षित है जबकि पांच सीटें सामान्य के लिए घोषित है। 7 सीटों के लिए 110 उम्मीदवार मैदान में हैं। सबसे अधिक रीवा सीट पर 23 और सबसे कम बैतूल सीट पर 9 प्रत्याशी मैदान में हैं। इस चरण में कुल 1 करोड़ 19 लाख 56 हजार 447 मतदाता वोट करेंगे। पुरुष मतदाताओं की संख्या 63 लाख 3 हजार 271 और 56 लाख 52 हजार 941 महिला मतदाता हैं। वहीं, 235 थर्ड जेंडर मतदाता हैं।

शाम 6 बजे तक होगी वोटिंग
सात सीटों पर वोटिंग के लिए कुल 15 हजार 240 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं। वोटिंग के लिए सुबह 7 से शाम 6 बजे तक मतदान का समय निर्धारित है। संवेदनशील मतदान केंद्रों पर वेब कास्टिंग और सीसीटीवी से निगरानी रखी जाएगी। वहीं, सीधी संसदीय सीट के डेम्हा पोलिंग बूथ पर भी आज पुनर्मतदान हो रहा है। इन सात लोकसभा सीटों में 55 विधानसभा सीटें शामिल हैं। 2018 के विधानसभा चुनावों में इन 55 विधानसभा सीटों में से भाजपा ने 35 और कांग्रेस ने 18 सीटों पर जीत दर्ज की है।

कहां कितने उम्मीदवार





































संसदीय सीटउम्मीदवारों की संख्या
टीकमगढ़14
दमोह15
खजुराहो17
सतना21
रीवा23
होशंगाबाद11
बैतूल09

कहां कितनी वोटिंग





































संसदीय सीटवोटिंग प्रतिशत
टीकमगढ़61.42 फीसदी
दमोह62.01 फीसदी
खजुराहो60.18 फीसदी
सतना60.39 फीसदी
रीवा54.66 फीसदी
होशंगाबाद68.38 फीसदी
बैतूल73.37 फीसदी

LIVE UPDATE

टीकमगढ़ लोकसभा सीट: टीकमगढ़ लोकसभा सीट पर भाजपा ने वहां से मौजूदा सांसद वीरेन्द्र खटीक को एक बार फिर से मौका दिया है। वहीं, कांग्रेस ने टीकमगढ़ से किरण अहिरवार को मैदान में उतारा है।

दमोह लोकसभा सीट: इस सीट से भाजपा ने मौजूदा सांसद प्रहलाद पटेल को उम्मीदवार बनाया है। वहीं, कांग्रेस ने प्रताप सिंह लोधी को उम्मीदवार बनाया है।

खजुराहो लोकसभा सीट: भाजपा ने यहां से वीडी (विष्णु दत्त) शर्मा को उम्मीदवार बनाया है, जबकि कांग्रेस ने विक्रम सिंह नातीराजा की पत्नी कविता सिंह को उम्मीदवार बनाया है।

रीवा लोकसभा सीट: भाजपा ने इस बार यहां से मौजूदा सांसद जनार्दन मिश्रा को टिकट दिया है वहीं, कांग्रेस ने इस सीट पर दिवंगत नेता सुंदरलाल तिवारी के बेटे सिद्धार्थ तिवारी को मैदान में उतारा है।

सतना लोकसभा सीट: भाजपा ने यहां से भौजूदा सांसद गणेश सिंह पर एक बार फिर से भरोसा जताया है। वहीं, कांग्रेस ने ब्राम्हण वोटरों को देखते हुए राजाराम त्रिपाठी को उम्मीदवार बनाया है।

होशंगाबाद लोकसभा सीट: भाजपा ने यहां से मौजूदा सांसद, राव उदयप्रताप को उम्मीदवार घोषित किया था। वहीं, कांग्रेस न शैलेन्द्र दीवान को उम्मीदवार बनाया है।

बैतूल लोकसभा सीट: बीजेपी ने इस बार यहां से इस बार दुर्गा दास उइके तो कांग्रेस ने रामू टेकाम को उम्मीदवार बनाया है।